Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

आधी रात दोस्त के साथ झाड़ियों के पीछे युवती को देख जाग उठा 4 युवकों की हैवानियत

आधी रात दोस्त के साथ झाड़ियों के पीछे युवती को देख जाग उठा 4 युवकों की हैवानियत
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 भोपाल // रात 12 बजे झाड़ियों में लव कपल को देखा तो चार युवकों के अंदर का हैवान जाग उठा और गैगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाले। दरअसल भोपाल के पास बुधनी में 25 दिसंबर की रात करीब 12 बजे की है जब युवती अपने एक साथी के साथ कंपनी से नौकरी कर लौट रही थी। इसी दौरान चार दरिंदों ने उसके दोस्त को बंधक बनाया और फिर उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। #CRIME आधी रात दोस्त के साथ झाड़ियों के पीछे युवती को देख जाग उठा 4 युवकों की हैवानियत

जुर्म दर्ज..2 आरोपी गिरफ्तार..2 फरार 

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चार में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 अभी भी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि वारदात में शामिल दो आरोपी नाबालिग हैं। #CRIME

solar pinal
solar pinal

 झाड़ियों में देखा युवती को दोस्त के साथ..

पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो बुधनी की एक कंपनी में काम करती है। 25 दिसंबर की रात करीब 12 बजे वो अपने एक साथी के साथ काम करके लौट रही थी तभी रास्ते में वो और उसका दोस्त झाड़ियों में साथ में समय बिता रहे थे इसी दौरान चार युवक वहां आ गए जिन्होंने उन्हें देख लिया। झाड़ियों में युवक-युवती को देखकर आरोपियों के अंदर का हैवान जाग गया और फिर उन्होंने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला। गैंगरेप करने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!