Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

शिक्षक के घर का ताला तोड़ सोने-चांदी के जेवरात की चोरी

खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगांव //  सेवताटोला वार्ड में बीती रात को एक शिक्षक के घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात की चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी शिक्षक ललित ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका सेवतापारा वार्ड में मकान है और वह पैत्रिक मकान मोहड़ में भी रहता है।

कुछ दिन पहले परिवार सहित वह मोहड़ में रह रहा है और सेवतापारा के मकान में ताला लगा हुआ था। बीती रात अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे चांदी का पायल दो जोड़ी , लच्छा एक जोड़ी , सोने की फुल्ली तीन नग , कान के टॉप्स लगभग 6 ग्राम , मंगलसूत्र सिंगल पत्ती लगभग 2 ग्राम,सोने की पत्ती 5 नग , कंगन एक नग अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!