छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक पिता पर बेटी से आरोप लगा है। शिकायत दर्ज होने पर पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है। उसका बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाएगा। मामला सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता किसी दुकान में काम करता है, वहीं उसकी पत्नी आंगनबाड़ी में काम करती है। दोनों के बीच कई सालों से झगड़ा चल रहा है, जिसके कारण दोनों अलग-अलग रहते हैं। दंपति की 2 बेटियां हैं, जिसमें से 5 साल की बड़ी बेटी SDM कोर्ट के आदेश पर पिछले एक साल से अपने पिता के साथ रह रही है। वहीं छोटी बेटी मां के साथ रहती है।
मां ने बताया कि, बेटी ने फोन करके उसे अपने साथ पिता ने गलत काम किए जाने की जानकारी दी। वह फोन पर बहुत रो रही थी। इसके बाद मां आनन-फानन में घर पहुंचकर बच्ची को लेकर थाना पहुंच गई। मितानिन संघ के साथ बच्ची की मां ने थाने जाकर अपने पति के खिलाफ बेटी के साथ रेप की शिकायत दर्ज कराई है.।
जांच अधिकारी ने बताया कि, बच्ची की मां ने बेटी के साथ पिता द्वारा दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के नशे में होने की भी बात सामने आई है। बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया। अब मजिस्ट्रेट के सामने भी बयान दर्ज होगा.। आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो पाएगी।
बता दें कि,पीड़ित बच्ची के माता-पिता के बीच आए दिन विवाद होता था। जिसके बाद मामला कोर्ट पहुंच गया। कोर्ट के आदेश के बाद पति-पत्नी दोनों अलग-अलग रहने लगे। कोर्ट ने 5 साल की बच्ची को पिता के साथ रहने की अनुमति दी। इसी बीच गुरुवार को आरोपी पिता ने नशे में अपनी 5 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। बच्ची ने इस घटना की जानकारी मोबाइल फोन के जरिए अपनी मां को दी.। बच्ची की मां को जैसे ही ये बात पता चली,वह मितानिन संघ के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई।