Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

दो दोस्त हाथ छोडक़र बाइक चलाते हुए बना रहे थे Reel..सामने आ गया ट्रक फिर हो गया ये हाल..

Two friends were making a reel while riding a bike without holding hands... a truck came in front and then this happened... दो दोस्त हाथ छोडक़र बाइक चलाते हुए बना रहे थे Reel..सामने आ गया ट्रक फिरहो गया ये हाल..
खबर शेयर करें..

दो दोस्त हाथ छोडक़र बाइक चलाते हुए बना रहे थे Reel..सामने आ गया ट्रक फिर हो गया ये हाल..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जशपुरनगर // हाथ छोडक़र बाइक चलाते हुए मोबाइल पर 2 युवक रील बना रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से वे जा भिड़े। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक चला रहा युवक बाइक का हैंडल छोडक़र बालों पर हाथ फेर रहा था, इसी दौरान सामने से ट्रक आ गया और हादसा हो गया।

solar pinal
solar pinal

घटना गुरुवार की सुबह करीब 11.30 तपकरा थाना के सिंगीबहार अटल चौक के नीचे घाट पास घटित हुई। दोनों युवकों को नाजुक हालत में स्थानीय अस्पताल से रेफर कर दिया गया। एक को ओडिशा जबकि दूसरे को रायपुर अस्पताल में ले जाया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिले के ग्राम केरसई निवासी सुमित चौहान 20 वर्ष व उसका दोस्त गांव का ही शेरा प्रधान 20 वर्ष के साथ गुरुवार की सुबह बाइक पर घूमने निकले थे। वे तपकरा थाना क्षेत्र के सिंगीबहार अटल चौक के नीचे घाट के पास हाथ छोडक़र बाइक चला रहे थे। इस दौरान वे मोबाइल पर रील भी बनाते जा रहे थे।

इसी बीच सामने से एक ट्रक आ गया और उससे वे जा टकराए। हादसे में दोनों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवकों को ग्रामीणों की मदद से कुनकुरी के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।Two friends were making a reel while riding a bike without holding hands... a truck came in front and then this happened... दो दोस्त हाथ छोडक़र बाइक चलाते हुए बना रहे थे Reel..सामने आ गया ट्रक फिरहो गया ये हाल..

यहां डॉक्टरों ने दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। एक युवक को ओडिशा के बुरला तो दूसरे को रायपुर ले जाया गया है।

Two friends were making a reel while riding a bike without holding hands… a truck came in front and then this happened…




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!