Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

गुंडागर्दी का वीडियो वायरल.. बाइक से स्कूटी टकराई तो युवती को मारा घूंसा

गुंडागर्दी का वीडियो वायरल.. बाइक से स्कूटी टकराई तो युवती को मारा घूंसा
खबर शेयर करें..

गुंडागर्दी का वीडियो वायरल.. बाइक से स्कूटी टकराई तो युवती को मारा घूंसा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवती के साथ किए गए दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गाड़ी टकराने के बाद युवक सामने युवती के मुंह पर घूंसे मारता नजर आ रहा है। इस घटना से डरी हुई युवती ने अपनी स्कूटी सड़क पर छोड़ दी और दूर जाकर खड़ी हो गई।

solar pinal
solar pinal

यह मामला रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। बुधवार की दोपहर दो युवतियां स्कूटी पर सवार होकर शंकर नगर की ओर जा रही थीं। उसी दौरान गलत तरीके से सड़क पार कर रहा था। इसी बीच, उनकी स्कूटी पुलिसकर्मी की बाइक से टकरा गई। टक्कर के बाद पुलिसकर्मी ने आक्रोशित होकर युवती को घूंसे मारे।गुंडागर्दी का वीडियो वायरल.. बाइक से स्कूटी टकराई तो युवती को मारा घूंसा

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

डरी हुई युवती ने अपनी स्कूटी छोड़ दी और पुलिसकर्मी से दूर जाकर खड़ी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि युवती ने इस मामले में एक लिखित शिकायत थाने में दी। युवती ने अपनी शिकायत में लिखा ”22 जनवरी की दोपहर 2 बजे अज्ञात ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा गलत तरिके से गाड़ी मोड़ने पर मुझसे भिड़त हो गई, उसके बाद बिना कुछ कहे उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया। विरोध करने पर सड़क पर गंदी-गंदी गाली दी। वारदात शंकर नगर के पास आरोग्य अस्पताल रायपुर की है।

Video of hooliganism goes viral.. Girl punched when her scooter collides with a bike.. source ..




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!