Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन, लंबी बीमारी के चलते 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नहीं रहे पंकज उधास पंकज उधास के पीआर ने बताया कि सिंगर का निधन 26 फरवरी की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. लंबे समय से वो बीमार थे. बीते कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. सिंगर के निधन की न्यूज पता चलने के बाद म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है. पंकज जैसे गजल गायक का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है. हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है.
खबर शेयर करें..

Famous ghazal singer Pankaj Udhas // एंटरटेनमेंट जगत से बुरी खबर सामने आई है। मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया वे लंबी बीमारी के चलते 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। 

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे 72 साल के थे। उनका जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था।

solar pinal
solar pinal

पंकज उधास के परिवार की तरफ से उनके निधन की पुष्टि की गई है। सोशल मीडिया और टीवी पर खबर पुष्टि की गई पंकज उधास ने फिल्म में कई गाने गए और गजल भी गए सबसे अधिक फेमस उनका,बड़े दिनों के बाद चिट्ठी आई है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

नहीं रहे पंकज उधास #PankajUdhas

 खबर के मुताबिक मशहूर गजल के इस सिंगर का निधन 26 फरवरी की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था। लंबे समय से वो बीमार थे। बीते कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। सिंगर के निधन की न्यूज पता चलने के बाद म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है। पंकज जैसे गजल गायक का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है। पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है। हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है।

पंकज की मखमली आवाज में तमाम खूबसूरत गाने और गजलें वैसे तो खूब पॉपुलर हुए, मगर संजय दत्त की फिल्म ‘नाम’ में गाया उन एक गीत ‘चिट्ठी आई है‘ एक अलग ही लेवल पर पॉपुलर हुआ था।

पंकज उदास ने एक मंच में बताया था कि इस गाने के वक्त अलग ही माहौल था। संयोग से इस गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त की लोगों के घरवाले स्टूडियो में मौजूद थे और वहां मामला बहुत इमोशनल हो गया था। नहीं रहे पंकज उधास पंकज उधास के पीआर ने बताया कि सिंगर का निधन 26 फरवरी की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. लंबे समय से वो बीमार थे. बीते कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. सिंगर के निधन की न्यूज पता चलने के बाद म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है. पंकज जैसे गजल गायक का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है. हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है.

उन्होंने बताया था कि ‘ये गाना महबूब स्टूडियो में शाम के वक्त रिकॉर्ड किया गया था। इस गाने को लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने कंपोज किया था और इसे लिखा था आनंद बख्शी ने.’ आगे बताया था कि ‘आम तौर पर गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त आर्टिस्ट्स के परिवार के लोग वहां मौजूद नहीं थे लेकिन जिस दिन ये गाना रिकॉर्ड किया गया था उस दिन इत्तेफाक से चीजें थोड़ी अलग थीं।’ #PankajUdhas




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!