Breaking
Sat. Apr 12th, 2025

जापान में झंडे गाड़ रही राम चरण- जूनियर एनटीआर की ‘RRR’, आमिर की ‘ 3 इडियट्स ‘ को पछाड़कर बनाया नया रिकॅार्ड

rrr
खबर शेयर करें..

इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘आरआरआर’ ( RRR ) भारत के बाद अब विदेश में भी धूम मचा रही है। एस एस राजामौली ( ss Rajamouli ) द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने जापान में सारे पुराने रिकॅार्ड तोड़ दिए हैं। 21 अक्टूबर को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज हुई राम चरण ( ram charan ) और जूनियर एनटीआर ( junior NTR ) स्टारर इस फिल्म ने नया रिकॅार्ड कायम किया है।

जापान के 44 शहरों, राज्यों में 209 स्क्रीनों और 31 इमैक्स स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने 17 दिनों में जापान की करेंसी के मुताबिक 180 मिलियन की कमाई की है। इसी के साथ ने आमिर खान ( amir khan ) स्टारर ‘3 इडियट्स’ ( 3 idiots ) को पछाड़कर एक नया रिकॅार्ड कायम किया है। जापान में ‘3 इडियट्स’ की लाइफटाइम कमाई 170 मिलियन जपीवाई है।

study point kgh

वहीं ‘आरआरआर’ ने अभी तक 180 मिलियन जेपीवाई कमा लिए हैं और अभी भी कमाई जारी है। आंकड़ों के अनुसार यह मूवी ‘3 इडियट्स’ को पछाड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गई है। अब देखना होगा की आने वाले हफ्तों में यह मूवी कितनी कमाई करती है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

sabhar: patrika


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?