Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

1 चम्मच घी चमका देगा चेहरा..स्किनकेयर में कैसे करें घी का इस्तेमाल

1 चम्मच घी चमका देगा चेहरा..स्किनकेयर में कैसे करें घी का इस्तेमाल
खबर शेयर करें..

त्वचा को माइश्चराइज़ करने के लिए सदियों से घी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे नियमित तौर पर चेहरे पर लगाने से दाग धब्बों समेत काले घेरों की समस्या भी दूर होती है। जानते हैं अप्लाई करने का तरीका और फायदे भी।

प्रोपर नींद का ध्यान रखने से लेकर बाहर निकलते वक्त सनस्क्रीन लगाने तक, हम अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए बहुत कुछ करते हैं। हर लड़की के पास अपनी ब्यूटी को मेंटेन करने के लिए कई तरह के कॉस्मेटिक होते हैं। जिनमें वो अपनी त्वचा का ख्याल रखती है। त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए हम कई ब्यूटी प्रोडक्टस का प्रयोग करते हैं। स्किन को माइश्चराइज़ रखने के बाद भी त्वचा से जुड़ी कई सामान्य समस्याएं हमें घेर लेती है।  इसलिए स्किन की देखभाल के लिए कई लोग पुराने और पारंपरिक नुस्खों को भी नजरअंदाज नहीं करते हैं क्योंकि इनसे त्वचा को कई लाभ मिलते हैं। GHEE

घी का उपयोग पूरे भारत में खाना पकाने के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता है। पोषक तत्वों से भरपूर घी खाने के साथ साथ स्किन केयर में भी खास भूमिका निभाता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि घी हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। तो जानें कैसे करें घी को अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल। Skincare Routine GHEE

जानते हैं कि स्किन केयर के लिए घी को कैसे करें चेहरे पर प्रयोग

वैसे तो आप घी को डायरेक्ट की अपनी स्किन पर लगा सकते हैं। घी एक ऐसा एंग्रीडियंड है जिसे आप अपने पूरे शरीर के किसी भी हिस्से पर सीधा लगा सकते हैं और इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा। वहीं आप चाहें तो घी पैक भी बना सकते हैं। घी और हल्दी का फेस पैक त्वचा के लिए बेस्ट होता है। 1 चम्मच हल्दी में 2 चम्मच घी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके फेस पर लगाकर मसाज करें और 10 मिनट बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें। इसके अलावा आप एक बॉउल में 2 चम्मच घी, 2 चम्मच बेसन मिलाकर बनाया गया पैक भी ट्राई कर सकती हैं। Skincare Routine GHEE

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

डार्क सर्कल्स की समस्या दोगी दूर

कम्प्यूटर पर घंटों काम करने और पूरी नींद न लेने के चलते आपको काले घेरों की समस्या अपनी चपेट में ले लेती है। आंखों के नीचे काले धब्बे दिखने से आपकी पूरी ब्यूटी खराब हो जाती है। ये ना सिर्फ बहुत खराब लगते हैं बल्कि आपके पूरे चेहरे की रौनक बिगाड़ते हैं। लेकिन अगर आप डार्क सर्कल वाले एरिया में चारों ओर रोजाना थोड़ा घी रगड़ेंगी तो इससे त्वचा में चमक आ सकती है। आपको घी लगाने से डार्क सर्कल में आराम का एहसास होगा। घी से आप धीरे-धीरे काले घेरों से छुटकारा पा सकते हैं। इससे न केवल स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं बल्कि आंखों के नज़दीक रहने वाला रूखापन भी दूर हो जाता है। Skincare Routine

त्वचा को हाइड्रेट करता है घी

घी में विटामिन ए और फैटी एसिड होता है जिसके कारण यह एक बेहतरीन प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है। यह त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेशन प्रदान करता है और इसे शुष्क होने से बचाता है। आप नहाने से पहले अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे घी मल सकते हैं, इससे त्वचा कोमल और मुलायम हो जाएगी। GHEE

फटे होंठों की करे देखभाल

क्या आप सूखे और फटे होठों से हमेशा परेशान रहती हैं? तो घी आपके बहुत काम आएगा। मॉइस्चराइजिंग गुणों वाला घी आपके फटे होंठों का इलाज कर सकता है और उन्हें स्वस्थ बना सकता है। घी लगाने से होठ कोमल बनाते हैं। GHEE

त्वचा को बनाए नैचुरली जवां

घी में कुछ ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा की इलास्टिसिटी में सुधार करते हैं। इसमें विटामिन ए, डी और ई के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो झुर्रियों और उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों को रोकने में प्रभावी हैं। GHEE

टॉक्सिन से मिलेगा छुटकारा

घी अपने जबरदस्त फायदों के लिए जाना जाता है। घी के अंदर विटामिन, एंटीऑक्सिडेंट और आवश्यक फैटी एसिड होते हैं जो पाचन तंत्र का समर्थन करते हैं। जब पाचन अच्छा होता है, तो आपके शरीर से सभी विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं, जिससे त्वचा साफ हो जाती है। 1 spoon ghee will make your face shine..how to use ghee in skincare


source:



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में हमेशा जुड़े आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!