Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

गुजरात नंबर की कार me पौने सात करोड़ रुपये..गिनती करते-करते बैंकों की मशीन भी हुई गर्म

गुजरात नंबर की कार से पकड़े गए पौने सात करोड़ रुपये..गिनती करते-करते बैंकों की मशीन भी हुई गर्म
खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 भीलवाड़ा // पुलिस ने बुधवार को एक कार से 6.75 करोड़ रुपए जब्त किए। रकम गुजरात नम्बर की कार में गुप्त चैम्बर में छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने कार सवार दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रकम हवाला की होने की आशंका जताई है। पुलिस ने आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय को सूचना दी।

अति. पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने बताया कि सूचना पर उदयपुर रोड पर कार रुकवाई। कार और सवार युवक मेहसाणा (गुजरात) निवासी राहुल चावडा व जयदीपसिंह चावडा को प्रतापनगर थाने लाया गया। कार में बने गुप्त चैम्बर में नोटों के बंडल मिले। तीन मशीनों से इनकी गिनती की गई।

आरोप-पुलिस ने कम बताई रकम

वकील शहजाद भी थाने पहुंचा उसका कहना था कि रकम गुजरात के कमलेश शाह की है। राशि जमीन के सौदे के लिए लाए आए थे। सौदा नहीं बैठा तो वापस ले जा रहे थे। वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दस लाख कम बताए। वहीं पुलिस ने बताया कि बड़ी रकम होने के कारण नोटों को कार से निकालने से लेकर गिनती तक की वीडियोग्राफी कराई गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

गिनने में  पुलिस का छूट गया पसीना 

गुजरात नम्बर की कार से पकड़ी गई पौने सात करोड़ की राशि को गिनने में भीलवाड़ा पुलिस का पसीना छूट गया। बैंकों से मंगवाई गई तीन मशीनें भी गर्म होकर हांफने लगी। मशीनें बार-बार गर्म होने पर यह राशि गिनने में पुलिस को करीब सवा चार घंटे का समय लगा। संभवत: बैंकों की इन मशीनों से बैंकों में भी इतने कम समय में इतनी राशि नहीं गिनी जाती होगी। इसलिए यह मशीनें लगातार चलाई गई तो गर्म होकर बंद होने लगी।गुजरात नंबर की कार से पकड़े गए पौने सात करोड़ रुपये..गिनती करते-करते बैंकों की मशीन भी हुई गर्म

पुलिस के लिए भी यह बड़ी कार्रवाई थी। इससे पहले इतनी बड़ी राशि कभी नहीं पकड़ी गई। बड़ी राशि की बरामदगी व गिनती करने में पुलिस ने बड़ी सतर्कता बरती। राशि बरामदगी से लेकर गिनने तक की वीडियोग्राफी करवाई गई। बड़ी रकम होने के कारण उप पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र चौधरी की निगरानी में थानाप्रभारी राजेन्द्र गोदारा और उनकी टीम ने गिनती की।

बैंकों से नोट गिनने की तीन मशीनें मंगवाई गई। नोट गिनने में करीब सवा चार घंटे लगे। कुल 6 करोड़ 75 लाख रुपए बरामद हुए। इनमें अधिकांश 500-500 के नोटों के बंडल थे। दो हजार के नोटों के बंडल भी मिले, लेकिन उनकी संख्या कम थी। कार से हिरासत में लिए युवकों ने अपना नाम मेहसाणा के वसई डाबला (गुजरात) निवासी राहुल चावडा व जयदीपसिंह चावडा बताया। दोनों से रकम के बारे में पूछताछ की जा रही थी।

 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!