Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

 एक सरकारी कर्मचारी का हुआ था रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल.. इसके बाद प्रशासन ने किया नौकरी से बर्खास्त

 एक सरकारी कर्मचारी का हुआ था रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल.. इसके बाद प्रशासन ने किया नौकरी से बर्खास्त
खबर शेयर करें..

एक सरकारी कर्मचारी का हुआ था रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल.. इसके बाद प्रशासन ने किया नौकरी से बर्खास्त

नवादा// बिहार के नवादा जिले में एक सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद सरकारी कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। मामला नारदीगंज अंचल कार्यालय का है। यहां कार्यरत कार्यपालक सहायक चंद्रशेखर प्रसाद का वीडियो 1 मार्च को सोशल मीडिया पर फैल गया। वीडियो में कार्यपालक सहायक 100 रुपये लेकर जेब में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी (DM) रवि प्रकाश ने जांच के आदेश दिए। जांच के बाद चंद्रशेखर प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की गई।

नियमों के विरुद्ध कर रहे थे काम

जांच में सामने आया कि चंद्रशेखर प्रसाद सरकारी नियमों के खिलाफ जाकर ऑनलाइन भू-लगान का कार्य कर रहे थे। आम जनता को खुद ऑनलाइन या वसुधा केंद्रों के माध्यम से लगान भरने की सुविधा दी गई है। ऐसे में सरकारी कर्मचारी द्वारा इस कार्य में हस्तक्षेप करना अनधिकृत था।

चंद्रशेखर प्रसाद की सफाई

बर्खास्तगी से पहले चंद्रशेखर प्रसाद ने अपना बचाव किया और कहा कि वीडियो में दिख रही रकम तीन साल का बकाया लगान थी। उनका दावा था कि लंच के समय एक व्यक्ति ने जल्दबाजी में पैसे मांगे और इसी दौरान वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। इसके अलावा, एक अन्य व्यक्ति ने उन पर तीन आय प्रमाण पत्र के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। जब उनसे सबूत मांगा गया, तो उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। एक सरकारी कर्मचारी का हुआ था रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल.. इसके बाद प्रशासन ने किया नौकरी से बर्खास्त

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!