Breaking
Fri. Apr 11th, 2025

पूर्वोत्तर भारत के दो राज्यों मेघालय और मणिपुर में भूकंप के झटके.. जानमाल का नुकसान नहीं

खबर शेयर करें..

तुर्की में आए भूकंप के बाद से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इस भूकंप में 50,000 से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके है। इसके साथ ही भारत में भी तुर्की में आए भूकंप के बाद कई बार धरती हिली है। इस बार पूर्वात्तर भारत की धरती भूकंप के झटकों से कांप गई है। पूर्वोत्तर भारत के दो राज्यों मेघालय और मणिपुर में भूकंप से धरती हिली। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मंगलवार तड़के मणिपुर के नोनी जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप आने का समय करीब 2 बजकर 46 मिनट है। Earthquake

वहीं दूसरा भूकंप मेघालय के तुरा में आज लगभग सुबह 7 बजे के आसपास आया। इसके साथ ही यहां पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई। इन भूकंप के झटकों के बीच राहत की बात यह है कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। लेकिन इस तरह बार-बार आ रहे भूकंप के झटको से लोगों में डर तो बना हुआ है।

इससे पहले भी पूर्वोत्तर भारत की धरती भूकंप से कांपी है। इसके साथ ही 16 फरवरी को मेघालय में 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था। यह भूकंप लगभग करीब 9 बजकर 26 मिनट पर आया था और इसका केंद्र पूर्वी खासी हिल्स में 46 किलोमीटर की गहराई में था। यहां पर किसी तरह की जान और माल की हानि नही हुई थी। पूर्वोत्तर भारत का क्षेत्र एक उच्च भूकंपीय क्षेत्र में पड़ता है, जहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। वहीं 22 फरवरी को दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई थी।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?