राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली // केंद्र सरकार की पहल पर दूसरे रोजगार मेले में 71,056 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 45 शहरों में रोजगार मेले का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज एक साथ हजारों घरों में खुशहाली के नए दौर की शुरुआत हुई है। रोजगार मेला दर्शाता है कि सरकार किस तरह सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है।.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सिर्फ पीएलआई स्कीम में ही देश में 60 लाख नए रोजगार का सृजन होने की उम्मीद है। मेक इन इंडिया अभियान हो, वोकल फॉर लोकल हो, लोकल को ग्लोबल ले जाने का अभियान हो, ये सभी योजनाएं देश में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर बना रही हैं। यानी सरकारी और गैर-सरकारी, दोनों ही क्षेत्रों में नई नौकरियों की संभावना लगातार बढ़ रही है।
कर्मचारियों के लिए विशेष कोर्स लॉन्च
मोदी ने नवनियुक्त कर्मियों के लिए विशेष कोर्स लॉन्च किया। इसे कर्मयोगी प्रारंभ नाम दिया गया है। ’कर्मयोगी भारत’ प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ऑनलाइन कोर्सेस से कर्मचारियों की स्किल भी अपग्रेड होगी।