LPG Price Hike: होली के पहले घरेलू गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. घरेलू गैस के दाम में वृद्धि पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, जनता पूछ रही है, अब होली के पकवान कैसे बनेंगे. केंद्र सरकार ने होने के पहले एलपीजी गैस सिलिंडर और कमर्शियल गैस के दाम भी बढ़े हैं. कांग्रेस ने तंज कसते हुए इसे मोदी सरकार का होली गिफ्ट बताया है. LPG Price Hike:
1 मार्च को केंद्र सरकार ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिंलिंडर के दामों में बढ़ोतरी की है. घरेलू गैस सिलिंडर 50 रुपये महंगा हुआ है, जबकि कमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

🔺घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..🔺कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महँगा
जनता पूछ रही है —
अब कैसे बनेंगे होली के पकवान,
कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ?मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान ! #LPGPriceHike
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 1, 2023
कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार का गिफ्ट
बढ़े दामों पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए इसे मोदी सरकार का होली गिफ्ट बताया है. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “मोदी सरकार ने होली का गिफ्ट दिया. LPG सिलेंडर पर ‘𝟱𝟬 रुपए’ ज्यादा वसूले जाएंगे. कमर्शियल सिलेंडर पर ‘𝟯𝟱𝟬 रुपए’ ज्यादा वसूले जाएंगे.”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शायराना अंदाज में निशाना साधा है. खरगे ने ट्विटर पर लिखा, घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए. कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महंगा हुआ. जनता पूछ रही है- अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ? मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान !”
आज बुधवार से ही लागू हुआ नया रेट
घरेलू और कमर्शियल सिलिंडर के बढ़े हुए दाम 1 मार्च से ही लागू होंगे. कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली में घरेलू गैस सिलिंडर 1053 रुपये की जगह 1103 रुपये में मिलेगा. वहीं, कमर्शियल सिलिंडर दिल्ली में 2119.50 रुपये में मिलेगा. पहले यह 1759 रुपये में मिल रहा था.
मुंबई में घरेलू एलपीजी के दाम 1052.50 रुपये, कोलकाता में1079 रुपये और चेन्नई में घरेलू एलपीजी के दाम 1068.50 रुपये हो गए हैं.
'मित्र काल' में बड़ी बेरहम हो गई है मोदी सरकार,
रसोई गैस 1,100 तो कॉमर्शियल सिलेंडर 2,100 रुपए के पार।अपने मित्रों पर खूब बरसाए प्यार,
और देश की जनता करे महंगाई से हाहाकार।:@GouravVallabh जी pic.twitter.com/QYCnhzVvpg
— Congress (@INCIndia) March 1, 2023
