Breaking
Sat. Apr 5th, 2025

आभूषण-रियल एस्टेट कारोबारियों के 30 परिसरों पर आयकर छापे..सामने आय 100 करोड़ का बेहिसाबी लेन-देन

खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली // आयकर विभाग ने बिहार में सोने-हीरे के आभूषण व रियल एस्टेट के कारोबार करने वाले ग्रुपों के ठिकानों पर छापे मारकर 100 करोड़ रुपए से अधिक के बेहिसाबी लेन-देन का पता लगाया है। वित्त मंत्रालय के अनुसार पटना, भागलपुर, डेहरी ऑन सोन, लखनऊ, दिल्ली में 30 से अधिक परिसरों में तलाशी ली गई। इस दौरान 5 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी, आभूषण मिले व 14 बैंक लॉकरों को सीज किया गया। आभूषण कारोबार से जुटे एक ग्रुप ने अपनी बेहिसाब आय से आभूषण व अचल संपत्तियां खरीदीं। उसने बही खातों में 12 करोड़ रुपए की प्रविष्टि ग्राहकों से प्राप्त अग्रिम के रूप में दिखाई।

      इसे भी पढ़ें: चर्चित घोटाला: सुप्रीम कोर्ट में ईडी की याचिका है लंबित सीजेआई चन्द्रचूड़ समेत तीन सदस्यीय खंडपीठ करेगी नान मामले की सुनवाई

बयान के मुताबिक तलाशी अभियान के दौरान पांच करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और आभूषण मिले हैं और कुल 14 बैंक लॉकरों को सीज किया गया है। अब तक की गई तलाशी कार्रवाई में रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता चला है। विज्ञप्ति के मुताबिक प्राप्त साक्ष्यों से यह पता लगा है कि सोने और हीरे के आभूषणों के कारोबार में लगे समूहों में से एक ने अपनी बेहिसाब आय को आभूषणों की नकद खरीद, दुकानों के नवीनीकरण और अचल संपत्तियों में निवेश किया है। इस समूह ने बही खतों में 12 करोड़ रुपये की प्रविष्टि ग्राहकों से प्राप्त अग्रिम के रूप में दिखाया है। इसके अलावा उसके यहां से स्टॉक के भौतिक सत्यापन में 12 करोड़ रुपये के माल का कोई हिसाब किताब नहीं मिला है।.

study point kgh
      इसे भी पढ़ें: ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: पहले संबंध बनाने को उकसाया, फिर की हत्या…तांत्रिक गिरफ्तार

इसी तरह अचल संपत्ति के कारोबार में लगे एक अन्य समूह के परिसारों से जमीन की खरीद, भवन निर्माण और अपार्टमेंट की बिक्री में करीब 80 करोड़ रुपये के बेहिसाब नकद लेन-देन के सबूत मिले हैं। यह भी पता चला है कि समूह के प्रमुख व्यक्तियों ने अघोषित आय से भूमि और अन्य अचल संपत्तियां खरीदी हैं। आयकर विभाग द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?