Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

आज 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे पीएम

आज 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे पीएम
खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली //  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को युवाओं को बड़ा तोहफा देंगे। रोजगार मेले के दूसरे चरण में वह करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि प्रधानमंत्री नव नियुक्त युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इससे पहले 25 अक्टूबर को रोजगार मेले के प्रथम चरण में 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे। .

पीएमओ के मुताबिक नियुक्ति पत्रों की प्रतियां देशभर के 45 शहरों में (गुजरात और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर) सौंपी जाएंगी। इन नियुक्तियों से शिक्षक, लेक्चरर्स, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, अन्य तकनीकी और पैरा-मेडिकल पदों को भरा जा रहा है। प्रधानमंत्री कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल का भी शुभारंभ करेंगे। यह मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में नई नियुक्तियों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन पाठ्यक्रम है। इसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल नैतिकता, मानव संसाधन नीतियां, लाभ-भत्ते से संबंधित जानकारियां शामिल होंगी।आज 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे पीएम

      इसे भी पढ़ें: ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: पहले संबंध बनाने को उकसाया, फिर की हत्या…तांत्रिक गिरफ्तार

इन शहरों में किया जाएगा वितरण

रोजगार मेले के दूसरे चरण में नई दिल्ली, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, अजमेर, जोधपुर, पोर्ट ब्लयेर, विशाखापट्टनम, इटानगर, गुवाहाटी, पटना, चंडीगढ़, रायपुर, पणजी, गुरुग्राम, सोनीपत, पंचकुला, देहरादून, कोलकाता और श्रीनगर समेत देश के कई अन्य शहरों के युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!