Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

महिला की पीठ पर फन फैला कर बैठ गया कोबरा सांप..खबर पढ़ आपकी रूह कांप जाएगी

https://twitter.com/susantananda3/status/1563860023494995970?s=20
खबर शेयर करें..

viral video : सांप का नाम सुनते ही एक तरफ जहां इंसानों की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है, वहीं जरा सोचिए कि अगर सांपों की प्रजाति का सबसे जहरीला किंग कोबरा किसी के ऊपर बैठ जाए तो उसका क्या हाल होगा? जी हां, अगर किसी खर्राटे लेते शख्स या फिर किसी महिला पर लंबा किंग कोबरा फन फैलाकर बैठ जाए और उसकी अचानक से आंख खुले तो उसका रिएक्शन क्या होगा?

यह सोचने से ही आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जरा सोचिए कि जिस महिला के साथ यह हुआ होगा, उसका क्या हाल हुआ होगा. उसे तो लगा होगा कि अब वह बचेगी ही नहीं.

study point kgh

दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. यह वीडियो किसी गांव का था. वीडियो में एक महिला चारपाई पर खुले में सोती नजर आ रही थी लेकिन तभी कुछ ऐसा उसके साथ हो जाता है, जिसे देखकर उसके तो होश उड़ ही जाते हैं, सोशल मीडिया पर भी लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जब महिला सो रही होती है तो उसके ऊपर एक जहरीला किंग कोबरा आ जाता है. महिला की सोती अवस्था में ही वह उसके ऊपर फन फैला कर बैठ जाता है. वहीं जब सोती महिला को अपने ऊपर कुछ रेंगने का एहसास होता है तो उसकी हालत खराब हो जाती है. वह डर के मारे चीखना-चिल्लाना सब चाहती है पर डर के मारे हिलती-डुलती तक नहीं है और समझदारी से काम लेती है.

सभी जानते हैं कि अगर आप जैसे जीव को छेड़ दिया जाए तो वह काट जरूर लेता है लेकिन इस महिला ने ऐसी कोई गलती नहीं की. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोबरा से डरी महिला अपनी लोकल भाषा में लोगों से मदद की गुहार लगाती है. इस दौरान सांप भी मानो जिद करके बैठा होता है और वह महिला के ऊपर से हटता ही नहीं है. पास में ही एक गाय का बछड़ा भी मौजूद है, जो कि बड़े ही हैरानी भरी निगाहों से किंग कोबरा को देखता रहता है.https://twitter.com/susantananda3/status/1563860023494995970?s=20

बता दें कि यह वायरल वीडियो आईएएस अधिकारी सुशांत ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में कैप्शन दिया है कि अगर ऐसा आपके साथ होता तो आपका रिएक्शन क्या होता. अधिकारी के इस ट्वीट पर खूब कमेंट्स किए हैं. अधिकारी ने बाद में बताया कि कोबरा ने महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और चला गया था.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?