Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

दिल्ली एम्स में 4 साल के मरीज बच्चे को स्‍टाफ ने परोसा खाना.. निकला कॉकरोच

खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली // अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में परोसे जा रहे भोजन की क्वलिटी को लेकर एक खबर आया है जिसमे मरीज को दी जाने वाले खाने मे ककरोच निकला है।

हिंदुस्तान टाइम्स मे छपी खबर के अनुसार पेट के गंभीर बीमारी से पीड़ित चार साल के एक मरीज के परिवार को कथित तौर पर उसे परोसे गए भोजन में कॉकरोच मिला। खबर मे बताया गया है की घटना रविवार की है।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक नोएडा निवासी और अपना नाम नहीं जाहिर करने की इच्छुक बच्चे की मां ने कहा कि ‘सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने हमें बच्चे को केवल अर्ध-ठोस खाना देने के लिए कहा था, तो मैंने स्टाफ से कहा कि मुझे एक कटोरी दाल दे दो। जब मैंने उसे पहला निवाला दिया, तो मुझे उसमें एक मरे हुए तिलचट्टे के हिस्से मिले.. मैंने अपने बेटे को तुरंत निवाले को थूक देने को कहा.’

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बच्चे की मां ने कहा कि ‘मैं यहां के डॉक्टरों की आभारी हूं. वे पिछले दो वर्षों से हमारे बच्चे का इलाज कर रहे हैं. लेकिन अस्पताल में खाने के सामान की क्वालिटी एक बड़ी चिंता का विषय है. मैं तो घटना के बाद घबरा गई और अस्पताल के अधिकारियों को सतर्क कर दिया. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.’

 https://twitter.com/sahilzaidi3/status/1591790868104896512?t=-6JgKdBl77WSLFnG6J0W6g&s=19


source: news18


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad