Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

हवाई अड्डों और आसपास के इलाकों में नहीं होगी 5G सुविधा..उड्डयन मंत्रालय दूरसंचार कंपनियों दिए निर्देश

5g in airport
खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली // हवाई अड्डे के नजदीकी क्षेत्रों में उड़ानों की सुरक्षा के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दूरसंचार कंपनियों को 5जी स्पेक्ट्रम के सी बैंड पर अमल करते वक्त बफर जोन व सुरक्षा क्षेत्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं। रनवे के दोनों तरफ के 2100 मीटर क्षेत्र और रनवे के केंद्रीय स्थल से 910 मीटर की दूरी पर 3300-3000 मेगाहर्ट्ज में बेस स्टेशन नहीं बनेगा।.5g in airport

नागर विमानन महानिदेशालय के अनुसार कंपनियों को सुनिश्चित करना होगा कि 5जी बेस स्टेशन थोड़े झुके हुए हों, ताकि रेडियो अल्टीमीटर में कोई बाधा न आए। कंपनियां हवाई अड्डे और आसपास के इलाकों में सी बैंड में 5G सेवाएं नहीं दे पाएंगी।

  अमरीका की तर्ज पर हुआ फैसला

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

डीजीसीए का यह कदम अमरीका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के फैसले के समान है, जिसने करीब 50 हवाई अड्डों की पहचान करते हुए बफर जोन तैयार करने की योजना बनाई है। इस जोन में 5जी स्पेक्ट्रम आधारित सेवाओं की अनुमति नहीं होगी।.


खबर शेयर करें..

Related Post

One thought on “हवाई अड्डों और आसपास के इलाकों में नहीं होगी 5G सुविधा..उड्डयन मंत्रालय दूरसंचार कंपनियों दिए निर्देश”
  1. […] छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गरियाबंद // जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व (Udanti Sitanadi Tiger Reserve) क्षेत्र के जंगल में वन विभाग द्वारा लगाए गए ट्रैक कैमरा में बाघ कैद हुआ है। लम्बे समय बाद जंगल में बाघ होने की खबर से वन विभाग में खुशी की लहर है। वहीं, दूसरी ओर बाघ की सुरक्षा को लेकर वन विभाग चिंतित भी नजर आ रहा है। Tiger seen in track camera . […]

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!