Breaking
Fri. Apr 4th, 2025

अंतरक्षेत्रीय विद्युत हॉकी प्रतियोगिता का शानदार आगाज: पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम ने बिलासपुर क्षेत्र को 2-1 से दी करारी शिकस्त

अंतरक्षेत्रीय विद्युत हॉकी प्रतियोगिता का शानदार आगाज पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम ने बिलासपुर क्षेत्र को 2-1 से दी करारी शिकस्त
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड राजनांदगांव की मेजबानी में आज राजनांदगांव स्थित इंटरनेशनल हाॅकी स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान में अंतरक्षेत्रीय विद्युत पाॅवर कंपनीज हाॅकी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में मेजबान टीम राजनांदगांव क्षेत्र ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए बिलासपुर क्षेत्र की टीम को 2-1 से करारी शिकस्त दी।

मैच के पहले हाॅफ मंे दोनो टीमो ने आक्रमक खेल दिखाते हुए षानदार प्रदर्शन किया। पहले ही हाॅफ में मेजबान टीम ने 2-0 की बढ़त बनाकर मेहमान टीम बिलासपुर पर दबाव बनाया। राजनांदगांव क्षेत्र टीम से सचिन और नंदकुमार पटेल एक-एक गोल किये। दूसरे हाॅफ मे बिलासपुर ने आक्रमक खेल का दिखाया परन्तु मेजबान टीम ने गोलकीपर मनु साहू ने षानदार बचाव करते हुए दो पेनाल्टी काॅर्नर को विफल कर दिया। जिससे बिलासपुर टीम आखिरी समय में एक ही गोल कर सकी और राजनांदगांव की टीम ने 2-1 से यह मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता के दूसरे मैच दुर्ग क्षेत्र और रायपुर क्षेत्र के बीच खेला गया, जिसमें रायपुर क्षेत्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुर्ग क्षेत्र को 1-0 से पराजित किया।

study point kgh

तीसरा मैच कोरबा वेस्ट एवं कोरबा ईस्ट के बीच खेला गया जिसमें कोरबा वेस्ट ने 4-0 मैच को जीता। चैथा मैच रायपुर सेन्ट्रल और मड़वा क्षेत्र के मध्य खेला गया, जिसमें रायपुर सेन्ट्रल की टीम 2-1 से विजयी रहा। पांचवाॅ मुकाबला अंबिकापुर और दुर्ग के बीच खेला गया इस मैच मेें अंबिकापुर की टीम 2-0 से जीती। छंटवाॅ मुकाबला राजनांदगांव क्षेत्र और कोरबा ईस्ट के बीच खेला गया जिसमें अभिशेक नायडु के शानदार प्रदर्शन के बदौलत मेजबान टीम ने कोरबा ईस्ट को 2-1 से पराजित किया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अंतरक्षेत्रीय विद्युत हॉकी प्रतियोगिता का शानदार आगाज पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम ने बिलासपुर क्षेत्र को 2-1 से दी करारी शिकस्त

क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री मेश्राम ने संस्कारधानी मे सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम भावना से खेलें। प्रदेष स्तर पर आयोजित पाॅवर कंपनीज के इस प्रकार के आयोजनों से अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच आपसी समझ एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में अधीक्षण अभियंता एस.के. शर्मा, के.सी. खोटै, क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के सचिव कार्यपालन अभियंता बीरबल उइके, कार्यपालन अभियंता एस0के0 चन्द्राकर, एम0के0 साहू, आलोक दुबे, आर0के0 गोस्वामी, एन0के0 साहू,, सुश्री गीता ठाकुर, डी0 दिलेश्वर राव, अनिल मिंज, प्रकाश सोनटापर, एस0के0 मरठा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।

प्रतियोगिता के औपचारिक उद्घाटन के पश्चात् अतिथियों ने सभी टीमों के मैनेजर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन समारोह में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित हुये। इस कार्यक्रम का संचालन पीआरओ धर्मेन्द्र शाह मंडावी ने किया। मैच में निर्णायक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अनुराज श्रीवास्तव, किशोर धीवर, शकील अहमद, कृष्णा यादव, गुमान साहू, एवं अभिनव मिश्रा ने निभाई। ज्ञात हो कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 22 फरवरी 2024 को सुबह 09 बजे से 08 लीग मैच खेले जाएंगे।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?