Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

अचानक नीद से जागे अफसर: अवैध भठ्ठो में मारा छापा: 13 लोगों पर कार्यवाई करते किया साढ़े 5 लाख ईंटें जब्त

अचानक नीद से जागे अफसर: अवैध भठ्ठो में मारा छापा: 13 लोगों पर कार्यवाई करते किया साढ़े 5 लाख ईंटें जब्त
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगॉव// डोंगरगांव क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध ईट भट्टे लम्बे समय से संचालित हो रहे है लेकिन अब तहसीलदार और खनिज विभाग ने गुरुवार को को ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। लगातार क्षेत्र में शिकायत मिलने के बाद एसडीएम एके पुसाम के निर्देशन में तहसीलदार पीएल नाग और नगर पंचायत तथा राजस्व विभाग के साथ-साथ खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई की। कुल साढ़े लाख इंटों को जब्त किया गया। वहीं 13 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 

 

solar pinal
solar pinal

मटिया घुमरिया नदी किनारे से 4 लोगों के ऊपर कार्रवाई की गई। पहला लालमणि प्रजापति के पास 1 लाख नग ईंट और 15 टन लकड़ी, दूसरा गणेश प्रजापति के पास 30 हजार नग ईंट और 5 टन लकड़ी, तीसरा मुरली प्रजापति के पास 50 हजार नग ईट और 20 टन लकड़ी, त्रिवेणी प्रजापति के पास 50 हजार नग ईट और 10 टन लकड़ी कुल 2 लाख 30 नग इंटों व 50 टन लकड़ी जब्ती की कार्रवाई की गई।अचानक नीद से जागे अफसर: अवैध भठ्ठो में मारा छापा: 13 लोगों पर कार्यवाई करते किया साढ़े 5 लाख ईंटें जब्त

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बिजली कंपनी ने भी अवैध भट्ठों की काट दी लाइन 

 विद्युत कंपनी के जेई पिस्दा ने बताया है कि दो लोगों के बिजली कटौती की भी कार्यवाही हुई है। इस पूरी कार्यवाही में राजस्व विभाग के तहसीलदार पी एल नाग, नायब तहसीलदार आकांक्षा साहू, आर आई कौशल सिन्हा, पटवारी अजय सिंह राणा, वीरेंद्र साहू, गणेश साह तथा खनिज विभाग के नीरज शर्मा के अलावा नगर पंचायत की टीम उपस्थित थी।

खुज्जी में क्षेत्र में भी यहां छापा..

क्षेत्र के के ग्राम रतनभांट में 9 खुज्जी क्षेत्र लोगों पर भी अवैध ईट भट्टे पर कार्रवाई की गई है। यहां पर नायव तहसीलदार आकांक्षा साहू और खनिज विभाग के नीरज शर्मा की टीम ने कार्रवाई की गई है जिनमें बैसाखू राम, कन्हैया लाल, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, कमलेश कुमार, रमेश कुमार, लाला राम, र, देवी कुमार के पास बक्लू कुमार, देवी कुल 3 लाख 20 हजार नग ईंट और लकड़ी जब्त की गई है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!