छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कार्य में लापरवाही बरतने पर धान उपार्जन केंद्र झुरानदी के सहायक समिति प्रबंधक निलंबित कर दिए गए है। दरअसल दो दिन पूर्व कलेक्टर के निरिक्षण के दौरान खरीदी केंद्र के अव्यवस्था दिखी थी।
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश के बाद धान उपार्जन केन्द्र झुरानदी में लापरवाही बरतने के कारण सहायक पंजीयक ने जांच उपरांत सहायक समिति प्रबंधक प्रकाश कुमार चंदेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर रणजीत वर्मा लिपिक सेवा सहकारी समिति झुरानदी को धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी के साथ-साथ समिति के समस्त कार्यों के लिए अधिकृत किया गया है।

गौरतलब है कि कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने बुधवार को जिले के छुईखदान विकासखंड के झुरानदी, गंडई और लिमो धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने खरीदी केन्द्रों में स्टॉक, उठाव, टोकन, ड्रेनेज सिस्टम एवं स्टेकिंग सहित अन्य बुनियादी चीजों की जानकारी ली थी। कलेक्टर वर्मा ने निरीक्षण के दौरान झुरानदी धान खरीदी केन्द्र में ड्रेनेज सिस्टम, स्टेकिंग और अन्य व्यवस्था में लापरवाही पायी थी। जिस पर उन्होंने छुईखदान एसडीएम को झुरानदी धान खरीदी केन्द्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं का विस्तृत जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
जांच में कई मिली खामियाँ
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा द्वारा झुरानदी धान उपार्जन केन्द्र में अव्यवस्था एवं खरीदी से संबंधित सवाल पर सहायक समिति प्रबंधक प्रकाश कुमार चंदेल आवश्यक जानकारी नहीं दे पाए। जांच के दौरान फड़ में कुल 25 स्टेक लगे थे, जिसमें 8-10 स्टेक में ड्रेनेज नहीं पाया गया। बाकि स्टेक में सिंगल लेयर ड्रेनेज लगा हुआ पाया गया तथा फड़ लगे स्टेक अव्यवास्थित तरीके से लगाया पाया गया है। सहायक पंजीयक रघुराज सिंह ने जांच उपरांत उपार्जन केंद्र में अव्यवस्था व कार्य में लापरवाही पाए जाने के बाद सहायक समिति प्रबंधक प्रकाश कुमार चंदेल को निलंबित करने की कार्रवाई की है।
Assistant committee manager of paddy procurement center Jhuranadi suspended, chaos was seen during collector’s inspection
