Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों में 76.88 फीसदी तक मतदान

मतदाताओं ने वोट देकर निभाया अपना फर्ज अब फैसला जून के प्रथम सप्ताह में..Voters fulfilled their duty by voting, now the decision will be taken in the first week of June.
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मानपुर/ मोहला// लोकसभा निर्वाचन राजनांदगांव क्षेत्र क्रमांक 6 के अंतर्गत जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी उत्साह जनक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

 

study point kgh

घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में भी मतदाताओं ने बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर साबित कर दिखाया कि वे लोकतंत्र के साथ खड़े हैं। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए ठोस प्रबंधन एवं सुरक्षा के पुख्ता उपाय के चलते मतदाताओं का हौसला बना रहा।मतदाताओं ने वोट देकर निभाया अपना फर्ज अब फैसला जून के प्रथम सप्ताह में..Voters fulfilled their duty by voting, now the decision will be taken in the first week of June.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान से जिले के नागरिकों ने मतदान के महत्व को समझा और मतदान करने आगे आए। जिला व पुलिस प्रशासन का साथ मिलने से मतदान के प्रति बड़ा रुझान देखने को मिला। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में 76.88 मतदान प्रतिशत रहा। इसी प्रकार संवेदनशील मतदान केंद्रों में 76.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी प्रकार सामान्य मतदान केंद्रों में 77.85 प्रतिशत मतदान हुआ है। पुरुष मतदाताओं का मतदान 76.73 प्रतिशत एवं महिला मतदाताओं का 77.34 प्रतिशत मतदान रहा है। इस प्रकार से मतदाताओं का कुल मतदान 77.09 प्रतिशत रहा है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?