Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

RAJNANDGAON: भीषण सड़क हादसा..तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को कुचला

राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को कुचला
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // ग्राम तिलाई में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। खैरागढ़ की तरफ से आ रहे सीमेंट की बोरियों से लदे ट्रक ने नामकरण संस्कार में शरीक होने जा रहे परिवार को कुचल दिया। सड़क हादसे को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, ग्रामीणों ने लगभग 2 घण्टों से चक्काजाम कर दिया।

चारों की मौके पर ही मौत..

जानकारी के मुताबिक ग्राम तिलाई के निवासी पुनाराम सिंह अपने पूरे परिवार के साथ नामकरण संस्कार में शामिल होने ग्राम टप्पा जाने वाला था। टप्पा जाने के लिए पुनाराम सिन्हा, अपनी पत्नी गनेशिया सिन्हा, बेटी तीज बाई सिन्हा व नातिन पल्लवी सिन्हा के साथ छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम टप्पा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था उसी समय खैरागढ़ से आ रही सीमेंट से लदे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। 

विज्ञापन..

राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को कुचला

आक्रोषित ग्रामीणों ने किया किया चक्काजाम 

ग्रामीण गौतम सेन ने बताया कि चिकन चिल्लाने की आवाज सुनते ही मेरे परिवार के लोग सड़क की ओर दौड़े, जब हम पहुंचे तो लाश पड़ी हुई थी पुनाराम सिन्हा हमारे पड़ोस में ही रहते थे। मृतक के बेटे ने बताया कि छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टप्पा जाने के लिए निकले थे और बस का इंतजार कर रहे थे। 112 को कॉल करने पर बहुत देर के बाद 112 पहुंची, वहीं थाना प्रभारी को कॉल करने पर फोन नहीं उठाया गया। इतने में लोगों की भीड़ बढ़ते गई और लोगों में आक्रोश के बाद चक्काजाम कर दिया। पुलिस व आला अधिकारीयों की समझाइश के बाद लोगों ने रास्ता छोड़ा। राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को कुचला

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

लगातार हो चुका है यहाँ हादसा..

इस तरह के हादसे यहां लगातार होते रहते हैं। लगभग 1-2 साल पहले भी यहां एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें दो बच्चों की जान चली गई थी। हम लंबे समय से यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई सुनवाई नहीं की है।

इस मामले में सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि खैरागढ़ की तरफ से एक वाहन आ रहा था जिसमें सीमेंट लदा हुआ था, उसके द्वारा तिलई गांव से टप्पा की ओर जा रहे एक ही परिवार से चार सदस्य जो बस का वेट कर रहे थे, उनका एक्सीडेंट कर दिया गया। चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस विभाग की तरफ जो तत्काल सहायता राशि होती है वह सहायता राशि उन्हें दी जा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाना चाहिए।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें