Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

महिला का गला दबा मुंह में ठूंसा कपड़ा..फिर की दरिंदगी..पीड़िता अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 जयपुर। मुहाना थाने से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक 35 वर्षीय महिला से गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर की टंकी में पानी खत्म होने पर महिला नजदीक खुले मैदान में शौच के लिए निकली थी, तभी घात लगाकर बैठे दो दरिंदों ने महिला को पकड़ लिया। एक दरिंदे ने महिला का गला दबा दिया और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। जबकि दूसरे ने महिला से बलात्कार किया। वारदात के बाद दोनों दरिंदे भाग गए। jaipur, gang rape

घटना के बाद से महिला के लगातार रक्तस्राव होने लगा। सुबह करीब दस बजे महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब पुलिस को वारदात का पता चला। डॉग स्क्वॉयड मौके पर बुलाया गया, लेकिन दरिंदों के संंबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लग सके। मंगलवार शाम को एसएसएल टीम ने भी घटना स्थल पर मौका मुआयना किया। crime news , gang rape
एसीपी (प्रशिक्षु आइपीएस) मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि महिला एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करती है। मंगलवार सुबह घर पर पानी नहीं होने पर नजदीक खुले में शौच के लिए गई थी, तभी दो युवकों ने उसको पकड़ लिया और एक युवक ने गला दबा दिया व दूसरे ने बलात्कार किया। कॉलोनी में महिला का घर अंतिम छोर पर है। उसके आगे खाली बड़ा भूखंड है, जिसमें झाडिय़ां हैं। crime news

solar pinal
solar pinal

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!