क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली// अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल-26’ में एक समूह ने फर्जी सीबीआई टीम बनाकर लोगों को ठगा था। दिल्ली में उसी तरह की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों के एक गिरोह ने तमिलनाडु के रहने वाले 28 लोगों को रेलवे की नौकरी का झांसा देकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ‘तैनात’ कर दिया। ये लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक माह तक रोज 8 घंटे ट्रेनों व उनके डिब्बों की गिनती करते रहे।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में दायर शिकायत के मुताबिक इन लोगों को बताया गया था कि उनकी टीटीई, यातायात सहायकों व क्लर्कों के पदों की ट्रेनिंग चल रही है। नौकरी के लिए इनसे 2.67 करोड़ रुपए ऐंठे गए। ईओडब्ल्यू में शिकायत 78 साल के एम. सुब्बुसामी ने दर्ज कराई।
इसे भी पढ़े : महिला का गला दबा मुंह में ठूंसा कपड़ा..फिर की दरिंदगी..पीड़िता अस्पताल में भर्ती |
पूर्व सैनिक सुब्बुसामी ने दावा किया कि वह सब इससे अनजान थे कि यह घोटाला था। मदुरै के एक पीड़ित स्नेहिल कुमार के मुताबिक उन लोगों ने विकास राणा नाम के व्यक्ति को भुगतान किया, जिसने खुद को दिल्ली में उत्तर रेलवे कार्यालय का उप निदेशक बताया था।
इंजीनियर-ग्रेजुएट आ गए झांसे में…
धोखाधड़ी के शिकार लोगों में ज्यादातर ग्रेजुएट व इंजीनियर हैं। शिकायत के मुताबिक ठग गिरोह के एक सदस्य ने उन्हें बताया था कि उसकी मंत्रियों और सांसदों से पहचान है। Fraud of job in railway..2.67 crore rupees thugs
[…] इसे भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी का झांसा..ठगे 2.67 करोड़ र… […]