छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// ब्लॉक के जालबांधा (jalbandha) में ताम्रकार वस्त्रालय व ज्वेलरी दुकान मे तड़के आग लगने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीण जब सुबह सोकर उठे तो थुआ का गुबार देखकर सन्न रह गए, जैसे भी करके ग्रामीणों में फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लगभग 7 बजे के आसपास फायर ब्रिगेड पहुंची तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया, आग बुझाते तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था. fire in textile shop![]()
बता दे कि दुकानदार हमेशा की तरह 23 दिसंबर को दुकान बंद कर घर गए. वहीं सुबह ग्रामीण जब बस स्टैंड की तरफ आए तब धुएं की गुबार से बस स्टैंड भर गया था. लोग एक समय समझ रहा था कि मौसम ने अचानक कैसे करवट ले लिया है और धुंधला सा छा गया. लेकिन जैसे ही नजदीक आया तो समझ आया कि ताम्रकार वस्त्रालय में भीषण आग लग गई है. fire in textile shop, jalbandha
| इसे भी पढ़ें: पुलिस को बड़ी सफलता: 1 करोड़ लोन दिलाने व दिल्ली क्राईम ब्रांच बनकर सायबर ठगी करने वाला गिरोह फ़िल्मी स्टाइल में दिल्ली से गिरफ्तार |
दुकानदार बताते है कि कपड़े की व्यापार के साथ-साथ ज्वैलरी की व्यापार कर रहा था. जहां कुछ सामान को छोड़कर ज्वैलरी सामान को हमेशा की तरह घर ले जाया करता था. बताए जाते है कि दुकान तीन शटर में संलग्न था. जहा दुकान में लगभग 50-60 लाख का सामान भरा हुआ था, आग की चपेट में आने से कपड़ा का सामान जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी और कितने बजे लगी किसी को पता नहीं है. खैरागढ़ निवासी हेमंत ताम्रकार की दुकान है.



[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]