Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

भाजपा नेताओं की हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम..शांति का गढ़ छत्तीसगढ़ अब बन रहा है अपराध का गढ़: भाजपा

बस्तर मे भाजपा नेताओं की हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम..शांति का गण छत्तीसगढ़ अब बन रहा है अपराध का गढ़: भाजपा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा एक सप्ताह में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या को लेकर पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। जनप्रतिनिधियों की हत्या के खिलाफ बीजेपी सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ रही है। आज शुक्रवार 17 फरवरी को जिला भाजपा मधुसूदन यादव, घम्मन साहू के दिशा निर्देश में गंडई भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता के सयुक्त नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।बस्तर मे भाजपा नेताओं की हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम..शांति का गण छत्तीसगढ़ अब बन रहा है अपराध का गढ़: भाजपा

धरना प्रदर्शन दोपहर 3 बजे मुख्य चौक में सभा को भाजपा नेताओं ने संबोधित भी किया और प्रदेश के कांग्रेस के भूपेश सरकार को जमकर कोशा और कहा की कांग्रेस के भूपेश सरकार प्रदेश में दादा गिरी कर रही है भाजपा नेताओं की हत्या करा रही है, पूरे प्रदेश हत्या बलात्कार जैसे दुष्ठप्रभाव का गढ़ बन गया है।

    यह भी पढ़ें: शादी रस्म के लिए चौथिया जा रहा पिकअप वाहन पलटा 18 लोग हुये घायल

चक्काजाम में मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता, संजय अग्रवाल, अश्वनी ताम्रकार, अनिल अग्रवाल, अनुज साहू, श्रवण जघेंल, दूजेराम वर्मा, हसन खान, बोधराज देवांगन, श्यामपाल ताम्रकार, टेकन देवांगन, ललित सोनी, विक्की अग्रवाल, राजेश मेहता, राकेश जायसवाल, मंगल जैन, टुम्मन साहू, रवि भावनानी, धरमू पटेल, गोपाल साहू, भिखू हिरवानी, लीला राम साहू, यतीश कुंजाम, दीना जघेंल, रामकुमार साहू, संतोष ठाकुर, धर्मेंद्र पटेल, दादू नागदौने, राकेश ठाकुर, केशव साहू, ऋषभ सिन्हा, तसील पटेल, राकेश यादव, विक्की कुर्रे, राकेश टंडन, जगेशर देवांगन,. रामकुमार साहू सहित महिला मोर्चा की टीम उमा चौबे, अंजली देवांगन, प्रिया तिवारी, मनीषा चतुर्वेदी और कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रही।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!