Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 60 हजार की धोखाधडी..आरोपी गिरफ्तार

नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 60 हजार की धोखाधडी..आरोपी गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// कलेक्टर कार्यालय मे नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। Crime news

थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि प्रार्थीयां मालती वर्मा पति बलराम वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी डुमरडीह थाना गातापार ने थाना पहुंच लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी है जिसमे बताया वार्ड नं.12 अमलीपारा निवासी यतीश सिन्हा उर्फ पिन्टु पिता महेश सिन्हा हमारे घर आकर मेरी लड़की प्रिया को कलेक्टर कार्यालय में स्टोनो ग्राफर की नौकरी लगाने की बात कहा जिसके लिए 3 लाख 60 हजार ₹ का मांग किया। Crime news 

अधिकारी सहित दो और लोगो का हिस्सा की कही बात 

आरोपी यतीश सिन्हा ने नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 60 हजार माँगा जिसमें से 01 लाख रूपये उच्च अधिकारी को और 01-01 लाख रूपये किसी सुनील निवासी रायपुर एवं अर्जुन नाम के व्यक्तियों को देने की बात कही।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
     यह भी पढ़ें: VIDEO: 3 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार..14 बाइक जप्त..शौक पूरा करने करते थे चोरी..

खेत बेचा, ब्याज मे भी लिया पैसा, कहा जल्दी मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर

शिकायत मे बताया गया है कि आरोपी यतीश सिन्हा उर्फ़ को रकम देने खेत को बेचकर व पांच प्रतिशत ब्याज में लेकर दिया है। जिसके बाद आरोपी ने कहा कि बेटी भिलाई में पढ़ाई कर रही थी जिसे पढ़ाई करने की जरूरत नही है। मै तुम्हे बहुुत जल्दी ज्वायनिंग लेटर दिला दुंगा कहकर 3,60,000/-₹ की धोखाधडी किया है।नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 60 हजार की धोखाधडी..आरोपी गिरफ्तार

मामले पर त्वरित संज्ञान ले लिया आरोपी को गिरफ्त मे 

  मामले पर रिपोर्ट पर आरोपी यतीश सिन्हा उर्फ पिन्टू पिता महेश सिन्हा निवासी वार्ड नं. 12 अमलीपारा के खिलाफ के द्वारा धारा 420 भादवि0 के तहत अपराध सबुत पाये जाने से आरोपी यतीश उर्फ पिन्टू के विरूद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 79/23 धारा 420 भादवि0 पंजीबद्ध कर आरोपी के घर पर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर करते हुए आरोपी हिरासत में लिया गयाा। बाद आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। khairagarh 

 उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाप सउनि शंकर करूनिक, प्रआर राम्हू धु्रर्वे, मप्रआर. सरिता वर्मा, आर. डुलेश्वर साहू, आर. कांता कुसरे, आरा. लक्ष्मण साहू की अहम भूमिका रही है। Fraud of 3 lakh 60 thousand in the name of employment, accused arrested


kishor soni 2
रिपोर्ट : किशोर सोनी , खैरागढ़
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!