Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

VIDEO: 3 शातिर बाइक चोर गिरफ्तार..14 बाइक जप्त..शौक पूरा करने करते थे चोरी..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिला पुलिस ने पिछले कुछ महीनों से हो रही मोटरसायकल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 चोरो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से जिले मे चोरी हुए 14 बाइक को बरामद किया जिसमे से 2 बाइक की कोई मामला दर्ज नही हुआ है।

विज्ञापन..

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि जिले के थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों में लगातार संदिग्ध वाहनों की चौकिंग की जा रही थी जिससे तरह तरह के लोगों से वाहनों एवं वाहन कागजात के संबंध में पूछताछ किया जा रहा था इस दौरान कुछ सस्पेक्ट व्यक्ति एवं चोरी गई मोटर सायकल के संबंध में जानकारी मिला था एवं जिसके आधार पर सदेही लाला वर्मा पिता चमस वर्मा निवासी छुईखदान एवं रामकिशुन वर्मा पिता रुखुम वर्मा निवासी गोपालपुर को हिरासत में ले कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों संदेहियों ने अपने अपने शौक पूरा करने के लिये अपने मित्र रोहित वर्मा एवं एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यहाँ से किये गए है चोरी..

तीनों आरोपियों ने ग्राम डोकराभाठा खार से मंदिर के सामने ग्राम घिरघोली, वार्ड नं. 11 टिकरीपारा थाना छुईखदान क्षेत्र एवं थाना खैरागढ़ के ग्राम बफरा से मरोदा मार्ग खेत से ग्राम मुडा उत्तम वर्मा के घर के सामने गली से ग्राम करमतरा यादराम साहू का खेत नवटा खार बड़े नहर नाली के पास से, ग्राम बाजार अतरिया शांति मेडिकल के सामने पसरा के पास से ग्राम केसला प्रार्थी के खेत के सामने रोड से ग्राम मुतेडा नवागांव सलिहा रोड प्रार्थी के खेत के पास रोड से, तथा थाना मोहगाव क्षेत्र के ग्राम अचानकपुर मेन रोड आदि जगहों से कुल 14 नग मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किये हैं।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
गिरफ्तार बाइक चोरी के आरोपी

बरामद किये गए 14 बाइक..12 बाइक की है थाने मे शिकायत 2 की नहीं जानकारी

तीनो आरोपियों के कब्जे से अलग अलग जगहों से चुराए गए 14 मोटरसायकल कीमती लगभग 9,00,000 (नौ लाख रूपये) रूपये को बरामद किया जिसमे से 12 मोटर सायकलो की शिकायत जिले के थाना छुईखदान, थाना खैरागढ एवं थाना मोहगांव आदि मे की गई है लेकिन 2 बाइक जिसका अभी तक कोई शिकायत नहीं मिल पाया है।

आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 41 (1+4) जाफौ एवं धारा 379, 34 भादस के तहत विधिवत गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

कार्यवाई मे इनकी रही सराहनीय भूमिका..

संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक जितेन्द्र बजारे थाना प्रभारी छुईखदान, सउनि मुरली सिंह बघेल, प्र.आर. कमलेश श्रीवास्तव, आर दिलीप निषाद आर. विनोद पोते, आर उदयशंकर बरेठ, आर. सुशील साथ पैकरा, आर. मुनेन्द्र सिंह ठाकुर, म.आर. झमिल ठाकुर का सराहनीय भूमिका रही ।


kishor soni 2
रिपोर्ट : किशोर सोनी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!