छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़/ गंडई// रोड एक्सीडेंट कर भाग रहे कार सवार अंतराज्यीय शराब माफिया निकले जिसे थाना मोहगाव- साल्हेवारा और गंडई के संयुक्त प्रयास से शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से कार मे मध्यप्रदेश का 30 पेटी गोवा व्हीस्की शराब जप्त किया गया है। आरोपियों को जेल भेजा गया है।
थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि एक कार मध्यप्रदेश में रोड एक्सीडेंट कर अवैध रूप से शराब लेकर साल्हेवारा होते हुये मोहगांव की ओर भाग रहा था। जिससे साल्हेवारा से नाकाबंदी शुरू कर मोहगांव एवं थाना प्रभारी साल्हेवारा रामनरेश यादव एवं थाना प्रभारी गंडई अनिल शर्मा द्वारा क्रमश साल्हेवारा तिराहा, जीराटोला तिराहा एवं नर्मदा तिराहा में नाकाबंदी किया गया था।
बताया कि इसी बीच थाना मोहगांव इलाके मे साल्हेवारा की ओर से आ रहे गाडियों की तलाशी करते समय उक्त संदिग्ध कार तेज का दिखाई दी जो पुलिस को देखकर और अधिक रफ्तार से भागने लगे। जिसे जीराटोला मेन रोड नटराज ढाबा के पास पकडे जिसमें 02 आरोपी संदीप कुमार साह पिता ओमप्रकाश साह उम्र 25 साल निवासी लक्ष्मीनगर सब्जी मार्केट के पास सुपेला भिलाई व अमित सिंह पिता स्व रामसिंह उम्र 38 साल निवासी शांति नगर सडक जीरो सागर वाशिंग प्वाइंट के सामने भिलाई दुर्ग को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े: देर रात भीषण सड़क हादसा..पिकअप और ट्रक की टक्कर..11 की मौत..10 की हालत गंभीर |
आरोपियों के पास मिले स्वीप्ट कार क्रमांक सीजी 19 सी 0827 में स्टॉफ व गवाहों के तलाशी करने पर 30 पेटी शराब मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा कुल 1478 नग पौवा कुल 266 बल्क लीटर मिले। शराब कीमती 1,58,146 रूपये व घटना में प्रयुक्त स्वीप्ट कार कीमती 4,00,000 रूपये व 02 नग मोबाईल कीमती 16000 रूपये कुल कीमती 5,74,146 रूपये को विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों का विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी दर्ज कर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गंडई अनिल शर्मा, थाना प्रभारी मोहगांव सतीश पुरिया, थाना प्रभारी साल्हेवारा रामनरेश यादव, सउनि राजकुमार महिलांगे, प्रआर रंजीत तिर्की, प्रआर नंदकुमार चंद्रवंशी, प्रआर संतोष आरक्षक मुकेश गेण्डरे, आरक्षक तिरलोचन बेलदार, आरक्षक रोमनाथ वर्मा, आरक्षक बसंत राठिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।