Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

VIDEO: पुलिस-नक्सल मुठभेड़..DRG के तीन जवान शहीद..नक्सली की भी मरे जाने की खबर..

खबर शेयर करें..

सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में DRG के तीन जवान शहीद हो गए। सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों को एंबुश लगाकर माओवादियों ने निशाना बनाया है। बताया गया है कि एनकाउंटर में 5 से 6 नक्सली भी मारे गए हैं। आसपास करीब 100 की संख्या में नक्सली मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक जगरगुंडा-कुंदेड़ के बीच DRG के जवान सड़क निर्माण काम को सुरक्षा देने और नक्सल ऑपरेशन पर निकले हुए थे। यहां पहले से मौजूद घात लगाए माओवादियों ने जवानों पर गोलियां बरसा दी । जवानों ने भी मोर्चा संभालकर उनका डटकर मुकाबला किया। मुठभेड़ में कई हार्डकोर नक्सलियों के मौजूद होने की भी बात कही जा रही है।

बताया गया की जगरगुंडा के आस-पास स्थित पुलिस कैंप से जवानों की टुकड़ी को मौके पर भेजकर सर्चिंग की जा रही है। सर्चिंग पर निकले डीआरजी के जवानों को वापस कैंप में रवाना कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने जवानों की शहादत पर दुख जताया है। साथ ही शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। नक्सली घटना का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

शहीद जवानों के नाम

रामुराम नाग, ASI
कुंजाम जोगा
वंजाम भीमा


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!