Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

बेरोजगारी भत्ता पाने दिनभर सत्यापन कार्य..14 अभ्यर्थियों ने ही दी उपस्थिति

kb demo
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// बेरोजगारी भत्ता पाने ऑनलाइन किए आवेदन में शहरी आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन स्थानीय सिविल लाइन स्थित मंगल भवन में नपा सीएमओ सूरज सिदार और अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। शहर भर के वार्डों से अब तक पालिका को कुल 20 आवेदन मिले। शुक्रवार को चले दिनभर सत्यापन कार्य में केवल 14 अभ्यर्थियों ने ही अपनी उपस्थिति दी और दस्तावेजों का सत्यापन कराया।

इसमें भी कुछ अभ्यर्थियों के आवेदनों के साथ दिए गए दस्तावेजों में कमी पाई गई है। जिसे सत्यापन समिति ने निर्धारित समय पर जमा करने के निर्देश दिए हैं। शहर के 20 वार्डो को चार क्लस्टर में बांट कर पात्र बेरोजगार आवेदकों से बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कराए जा रहे हैं। तीन दिन में आवेदनों के सत्यापन की कार्रवाई शुक्रवार को पालिका ने शुरू कर दी। गुरूवार तक मिले शहर भर से 20 आवेदनों का सत्यापन कार्य दिन भर चला।

  इसे भी पढ़ेंकबाड़ी दुकान में छापामार..सरिया, एंगल, साइकिल फ्रेम सहित अन्य सामान जब्त

सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने कई नियम बनाए हैं। इन नियमों के पात्र हितग्राहियों को ही बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाना है। दस्तावेजों में सबसे बड़ा दस्तावेज आय प्रमाण पत्र है। ऑनलाइन आवेदनों के दौरान अधिकांश आवेदकों ने अपना आय प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है। इसका कारण राजस्व विभाग में आसानी से आय प्रमाण पत्र का नहीं बनना है। तो दूसरी ओर एक अप्रैल से अब तक लगातार अवकाश के चलते कई पात्र आवेदक भी अपना आय प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

शुक्रवार को 20 आवेदकों में से दस्तावेज सत्यापन के लिए पहुंचे 14 आवेदकों में से अधिकांश के पास आय प्रमाण पत्र नहीं मिले। सीएमओ सूरज सिदार ने बताया कि आवेदकों के पास आय प्रमाण पत्र की उपलब्धता नहीं थी। उन्हे निर्धारित समय पर दस्तावेज बनाकर उपलब्ध कराने कहा गया है। 14 आवेदनों में और किसी प्रकार की कमी नहीं मिली है।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!