छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के पास अपनी मांगों को लेकर कुछ जाति के लोग पिछले तीन दिनों से रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन से रेल यात्रा पर काफी असर पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से राजनांदगांव स्टेशन से गुजरने वाली हावड़ा-मुंबई सहित अन्य रुट की दर्जनभर ट्रेनें रद्द हैं।
ट्रेनें रद्द होने से सैंकड़ों यात्रियों के रिजर्व टिकिट कैंसिल हो गए हैं। वहीं आंगतुक जगहों में आने जाने वाली तीन तीनों से हलाकान हो रहे हैं। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पशे्िचम बंगाल के खड़गपुर स्टेशन के पास कुछ जाति के लोग अपनी मांगों के लेकर गुरुवार .से रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं।
आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। आंदोलन की वजह से मुंबई-हावड़ा व कुछ अन्य रुट की ट्रेनें रद्द हैं। जिसमें राजनांदगांव रुट से गुजरने वाली अप व डाऊन की दर्जनभर ट्रेनें भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: कबाड़ी दुकान में छापामार..सरिया, एंगल, साइकिल फ्रेम सहित अन्य सामान जब्त |
यह ट्रेनें अप व डाऊन में रद्द होने से बढ़ गई परेशानी
आंदोलन की वजह से मुंबई-हावड़ा रुट की अप व डाऊन में दर्जनभर ट्रेनें रदद् हैं। हावड़ा-कुर्ला मेल अप व डाऊन, मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस अप व डाऊन, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अप व डाऊन, हावड़ा-मुंबई सुपरफास्ट गीतांजलि एक्सप्रेस अप व डाऊन, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस अप व डाऊन, शालीमार -ओखा सुपरफास्ट अप व डाऊन, सूरत मालदा एक्सप्रेस अप व डाऊन सहित कुछ अन्य ट्रेनें रद्द हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
source.