Breaking
Sun. Jul 20th, 2025

बिरनपुर शक्ति घाट मामला पर “छत्तीसगढ़ बंद” का जिला भर मे दिखा व्यापक असर..

बिरनपुर शक्ति घाट मामला पर "छत्तीसगढ़ बंद" का जिला भर मे दिखा व्यापक असर..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // विहिप, बजरंग दल और सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर छत्तीसगढ़ बंद का जिला भर मे समर्थन कर दुकाने बंद रही और नगर सहित पूरा जिला बंद रहा। इस दौरान पुलिस की भी रही चाक चौबंद व्यवस्था रही।

बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर में हिन्दू युवाक़ की हत्या के विरोध मे सर्व हिन्दू समाज, विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था जिस पर आज खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला भी शांति पूर्वक बंद रहा। व्यापारियो ने भी स्वफुर्त प्रतिष्ठान बंद रखा वही पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था रही।

Sachin patel study point

ग्राम बिरनपुर शक्ति घाट मे दो समुदाय के बीच हुए झडप के बाद हत्या के विरोध मे छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर आज खैरागढ़ नगर सहित जिला भर मे बंद सफल रहा। व्यापारियों ने भी बंद के आह्वान पर अपनी दुकानें सुबह से ही बंद रखी वही संगठन के लोगों ने भी दिन भर सड़कों पर नारेबाजी करते रहे। छुईखदान गंडई मुढ़ीपार मे भी दुकाने दिनभर बाद रहा

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

शैक्षणिक संस्थाएं, चिकित्सा व्यवस्था समेत परिवहन सुविधा को बाधित नहीं किया गया। सुरक्षा व शांति व्यवस्था को बनाए रखने शहर के चौक-चौराहों में पुलिस बल तैनात थे। शहर में कहीं भी तनाव की स्थिति निर्मित नहीं हुई। कारोबारियों ने स्वस्फूर्त दुकानें बंद रखी। हालांकि सुबह विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत भाजपा नेता नगर बंद के आह्वान को लेकर रैली निकाली थी और जबर्दस्त आक्रोश दिखा नारेबाजी करते रहे। इसी आक्रोश से महज एक दिन पहले ही बंद के आह्वान के बावजूद नगर में बंद सफल साबित हुआ

हिंदू संगठन व भाजपा के लोगों का कहना है कि बेमेतरा जिला में साजा के ग्राम बिरनपुर शक्ति घाट में एक हिंदू युवक भुनेश्वर साहू का कुछ जिहादियों ने निश्चित रूप से चाकू से गोद गोद करके मारा हत्याकांड को अंजाम दिया है छत्तीसगढ़ में यह घटनाएं आम हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के राज में अराजकता का माहौल है इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है जिस पर उचित कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि इस तरह की हिंसा की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो वही उन्होंने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।


नगर बन्द को मिला लोगो का समर्थन, व्यवसायिक प्रतिष्ठानें रही चमाचम बन्द


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!