Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

पेंच रिपेयर वर्क के नाम पर करोड़ों का खर्च फिर भी इस सड़क पर चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे..

पेंच रिपेयर वर्क के नाम पर करोड़ों का खर्च फिर भी इस सड़क पर चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 ख़ैरागढ़ // पेंच रिपेयर वर्क के नाम पर करोड़ों का खर्च करने के बाद भी क्षेत्र की सड़को पर चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे है. और विकास के खोखले दावों के बीच बेमौसम बारिश ने व्यवस्था की पोल खोल दी है। करोड़ों के पेंच रिपेयर वर्क के बावजूद सड़कों में जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं।. जो जनमानस के लिए बड़ी समस्या का कारण बन रहे हैं। जिला मुख्यालय से दिलीपपुर पहुँच मार्ग से अब सड़क गायब है। पूरी सड़क में चारों तरफ मात्र गड्ढे ही गड्ढे नज़र आ रहे हैं। धरमपुरा से लगे चौराहे में गड्ढे व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहे हैं। रात के अंधेरे में सड़कों के ये गड्ढे और भी जानलेवा साबित हो रहे हैं।. ये एकमात्र सड़क नहीं है जिसका बुरा हाल है। केंद्रीय विद्यालय पहुंच मार्ग से निकलकर मुंह डबरी की ओर सड़क का भी बुरा हाल है। इसके अलावा इतवारी बाज़ार मुख्य मार्ग में भी पानी भरने की शिकायत आम हो चली है।

पेंच रिपेयर वर्क के नाम पर करोड़ों का खर्च

हर वर्ष पेंच रिपेयर कार्यं के नाम पर पीडब्लूडी के अधिकारी और सब इंजीनियर करोड़ों डकार जाते हैं। उसी सड़क को हर बार मेंटिनेंस किया जाता है. पर सब कुछ मात्र कागजों पर होता है जिसकी परिणीति इस रूप में सामने आती है।

study point kgh

कलेक्टर कर चुके हैं गड़बड़ियों का खुलासा

पेंच रिपेयर वर्क में लाखों के गबन का राशि सहित खुलासा कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर पहले ही कर चुके हैं। कलेक्टर सोनकर ने सड़कों की जांच कराकर बकायदा गबन करने वाले अधिकारियो का नाम उजागर किया था और जवाब मांगा गया था। पेंच रिपेयर वर्क के नाम पर करोड़ों का खर्च फिर भी इस सड़क पर चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जवाब आया, पर कार्यवाहीं नहीं

मामले में दोषी अधिकारियों का जवाब भी आ चुका है।पर संयुक्त जांच दल के अधिकारी एसडीएम प्रकाश राजपूत जवाब आने की जानकारी देने के अतिरिक्त कार्यवाही को लेकर कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?