छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 ख़ैरागढ़ // पेंच रिपेयर वर्क के नाम पर करोड़ों का खर्च करने के बाद भी क्षेत्र की सड़को पर चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे है. और विकास के खोखले दावों के बीच बेमौसम बारिश ने व्यवस्था की पोल खोल दी है। करोड़ों के पेंच रिपेयर वर्क के बावजूद सड़कों में जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं।. जो जनमानस के लिए बड़ी समस्या का कारण बन रहे हैं। जिला मुख्यालय से दिलीपपुर पहुँच मार्ग से अब सड़क गायब है। पूरी सड़क में चारों तरफ मात्र गड्ढे ही गड्ढे नज़र आ रहे हैं। धरमपुरा से लगे चौराहे में गड्ढे व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहे हैं। रात के अंधेरे में सड़कों के ये गड्ढे और भी जानलेवा साबित हो रहे हैं।. ये एकमात्र सड़क नहीं है जिसका बुरा हाल है। केंद्रीय विद्यालय पहुंच मार्ग से निकलकर मुंह डबरी की ओर सड़क का भी बुरा हाल है। इसके अलावा इतवारी बाज़ार मुख्य मार्ग में भी पानी भरने की शिकायत आम हो चली है।
पेंच रिपेयर वर्क के नाम पर करोड़ों का खर्च
हर वर्ष पेंच रिपेयर कार्यं के नाम पर पीडब्लूडी के अधिकारी और सब इंजीनियर करोड़ों डकार जाते हैं। उसी सड़क को हर बार मेंटिनेंस किया जाता है. पर सब कुछ मात्र कागजों पर होता है जिसकी परिणीति इस रूप में सामने आती है।

कलेक्टर कर चुके हैं गड़बड़ियों का खुलासा
पेंच रिपेयर वर्क में लाखों के गबन का राशि सहित खुलासा कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर पहले ही कर चुके हैं। कलेक्टर सोनकर ने सड़कों की जांच कराकर बकायदा गबन करने वाले अधिकारियो का नाम उजागर किया था और जवाब मांगा गया था।
जवाब आया, पर कार्यवाहीं नहीं
मामले में दोषी अधिकारियों का जवाब भी आ चुका है।पर संयुक्त जांच दल के अधिकारी एसडीएम प्रकाश राजपूत जवाब आने की जानकारी देने के अतिरिक्त कार्यवाही को लेकर कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।
