Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

नपं गंडई के सफाई दरोगा पारस लाल को दी गई भावभीनी विदाई

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर पंचायत गंडई के सफाई विभाग में पदस्थ सफाई दरोगा पारस लाल सोनी को बुधवार 3 मई दोपहर 12:00 बजे नगर पंचायत सभागार फूल माला पहनाकर श्री फल साल से ससम्मान विदाई दी गई।

विज्ञापन..

ज्ञात हो कि श्री सोनी 30 अप्रैल 2023 को पूरे 62वर्ष की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार 1984 में नगर पंचायत बनते ही सोनी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी में लगभग 10 वर्ष तक कार्य किया, उसके बाद 1995 में नियमितीकरण हुए इस प्रकार पूरे 38 साल कार्य करने के बाद आज रिटायर्ड हुए हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस विदाई समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन ने पारस लाल सोनी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ, मस्त रहने की कामना की गई, वही अवकाश नगदीकरण की राशि 50हजार का चेक भी दिया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष जाबिद खान ने कहा की पारस लाल सोनी बहुत ही सरल, स्वभाव और व्यवहारकुशल व्यक्ति है। सोनी के 38 वर्ष के कार्यकाल सफाई दरोगा के पद पर बहुत ही बेहतर गुजरा उनके साथी कर्मियो को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

कार्यक्रम को नगर पंचायत एल्डरमैन हबीब खान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक राजस्व निरीक्षक कमल किशोर नेताम ने किया। कार्यक्रम में रिटायर्डकर्मी पारस लाल सोनी ने कहा कि मुझे पूरे सेवाकाल के दौरान समय समय पर अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलता रहा,और 38 साल के कार्यकाल के दौरान नगर पंचायत में कई अधिकारी आए और चले गए लेकिन सभी का सहयोग लाड प्यार प्रेम स्नेह मिला और बिना किसी वाद-विवाद के आज मैं अपने कार्य से मुक्त हुआ हूं, आज विदाई कार्यक्रम में आप सभी एकत्र हुए इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं।

विदाई कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन उपाध्यक्ष जाबिद खान पार्षद सूरज नामदेव लियाकत अली खान, नारायण चतुर्वेदी, एल्डरमैन बालक दास डहरिया, हबीब खान, नीलम नामदेव सीएमओ कुलदीप झा, पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र पटेल, किंशूक यादव कमल नेताम, राजमणि शर्मा, शिव ठाकुर दयालु साहू, रामजी यादव,  गौकरण मेरावी रमेशर निर्मलकर, मोहम्मद इशहाक खान, हुलास साहू, नवीन नामदेव, युगल ताम्रकार, राजा मरकाम, भुनेश पटेल, सरस्वती देवांगन, गायत्री ठाकुर सहित स्टाफ उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!