छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई थाना प्रभारी रहे अनिल शर्मा का बहुत ही कम समय में स्थानांतरण किया गया है। अगर देखा जाए तो वे कवर्धा जिले के लोहारा थाने से ट्रांसफर होकर 16 फरवरी को ज्वाइनिंग लिए थे और 31 जुलाई 2023 तक याने 5 माह 15 दिन ही रहे। उनकी जगह शिव शंकर गेंदले को थाना प्रभारी का जिम्मेदारी दिया गया है।
आपको बता दें कि पूर्व में शर्मा का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा है नए थाना प्रभारी से भी नगर सहित अंचल के लोगो को काफी उम्मीद है, शर्मा ने अपने लगभग 5 महीने के कार्यकाल में विभिन्न उपलब्धि हासिल की है जिसमें कुल अपराध 142 कायम किए थे चालान अपराध 140, पेश किए गए अपराध 106 खात्मा चाक 06 , खारजी चाक 02 दर्ज गुम इंसान 29 दस्तयाम गुम इंसान 36।

उसी प्रकार आबकारी के मामलों में जितने कार्यवाही आबकारी विभाग ने नहीं की है उससे अधिक करवाई इन्होंने अपने कार्यकाल में की थी आबकारी में कुल 45 प्रकरण आरोपी 47 जप्त मात्रा 217 लीटर,राशि 120480/ सट्टा पट्टी में 11 प्रकरण 11 आरोपी राशि 20430 नारकोटिस में 2 प्रकरण 03 आरोपी 670 ग्राम गांजा व 3093 कैप्सूल जिसकी राशि 27772 थी।
आर्म्स एक्ट में एक प्रकरण दो आरोपी दो जप्त हैं मोटर व्हीकल एक्ट में 168 प्रकरण 168 आरोपी 80400/ की राशि है। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अगर देखा जाए तो विभिन्न धाराओं में इन्होंने कुल मिलाकर 136 प्रकरण बनाए गए थे जिसमें से 189 आरोपी है।
उसी प्रकार 8 स्थाई वारंट भी शामिल है जिसे अन्य प्रदेशों से गिरफ्तार किया गया था, इसके अलावा भी देखा जाए तो गंडई पुलिस ने एक अभियान पहल की थी। जिसमें नारियों के सम्मान में गंडई पुलिस मैदान में महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने चुप नहीं रहेंगे अभियान सहित चालान नहीं समाधान शिविर में नगर सहित क्षेत्र और जिले सहित प्रदेश में खूब तारीफ हुआ था। मुख्यमंत्री ने कमेंट भी किया था, साथ ही बदमाशों वारंटियों, संदिग्धो एवं रात में बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ अभियान चलाकर कारवाही भी किया था।
थाना प्रभारी रहे अनिल शर्मा ने घरेलू हिंसा से बचाने के लिए लगातार क्षेत्र में कानून शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाल ही में अभिव्यक्ति एप के व्यापक प्रचार प्रसार में भी उन्होंने कड़ी मेहनत की थी इनके कार्यकाल मे गंडई के लोगो मे आमजन को पुलिस के प्रति विश्वास और असामाजिक तत्वों में भय का वातावरण निर्मित था। यही इनकी उपलब्धि रही है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
