छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // गंडई कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल के नेतृत्व में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि 27 जुलाई को कलेक्टर गोपाल वर्मा से मिले । उन्होंने कलेक्टर को बताया कि सिद्ध बाबा जलाशय घिरघोली क्षेत्र में निर्माण के दौरान किसानों की जमीन का प्राक्कलन प्रशासनिक स्तर पर हुआ है लेकिन तहसीलदार द्वारा सत्यापन नहीं होने के कारण आज तक प्राक्कलन राशि क्षेत्र के किसानों ग्रामीणों को नहीं मिली है। Siddha Baba Reservoir in Ghirgholi
वनांचल क्षेत्र में स्थित पैलीमेटा सेवा सहकारी के अंतर्गत संचालित ठाकुरटोला के समिति को अलग कर अलग से समिति गठन कर संचालित किए जाने के लिए मांग की गई। कुछ महीने पहले अंचल में बेमौसम हुई बारिश से किसानों की फसलों का मुआवजा कृषि और राजस्व पटवारियों द्वारा सर्वे तो किया गया है लेकिन आज तक मुआवजा राशि नहीं मिली है। जैसे अनेक क्षेत्र के जनहित समस्याओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष रामकुमार पटेल, रणजीत सिंह चंदेल, रोहित सिंह पुल्तस्य, राधामोहन वैष्णव, कैलाश जंघेल उपस्थित रहे। Siddha Baba Reservoir in Ghirgholi