Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्राम स्तर पर किसानों को विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित किया जा रहा है इसी आयोजित कार्यक्रम के तहत कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम रगरा एवं केसला में ड्रोन के माध्यम से फसल में नैनो यूरिया छिड़काव करके नवीन तकनीक से प्रदर्शन किया गया। ग्राम रगरा के कृषक टिकेश्वर वर्मा के खेत में लगी फसल में यूरिया घोल का छिड़काव करके नवीन तकनीक से किसानो को उपयोग करके दिखाया गया। कार्यक्रम में ड्रोन से उर्वरक छिड़काव आकर्षण केन्द्र बना रहा जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे तथा नवीन तकनीक उपयोग को किसानो ने सराहा।

  अनुविभागीय कृषि अधिकारी खैरागढ़ डहरिया द्वारा बताया गया कि फसल में नैनो यूरिया उपयोग एवं ड्रोन से छिड़काव बहुत उपयोगी है जिससे कम मात्रा, कम समय, कम लागत में उर्वरक का छिडकाव फसलों में आसानी से किया जा सकता है ड्रोन के माध्यम से महज कुछ ही मिनटों में एक एकड़ खेत में छिडकाव करने के लिए सरल एवं उपयोगी है।

solar pinal
solar pinal

ड्रोन से कीटनाशक, तरल उर्वरक, फफूद नाशक एवं अन्य तरल का छिड़काव करने के लिए उपयोगी है तरन उर्वरको का फसलों में छिड़काव करने से किसान अपनी फसलो की उत्पादन एवं पैदावार बढ़ा सकते है। यह ड्रोन का प्रदर्शन जिले के पूरे ग्राम पंचायत में किया जायेगा तथा इसके उपयोग से किसानो को अवगत कराया जावेगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!