छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय की छटवी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार 20 जनवरी को संपन्न हुई, इसके लिए नगर के तीन सेंटर में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।
स्थानीय तीनों सेंटरों से मिलाकर देखे तो पूरे ब्लॉक के गंडई, साल्हेवारा, छुईखदान से यहा कुल 432 पंजीकृत छात्र छात्राएं थे, जिसमे से परीक्षार्थी के रूप में मात्र 264 बच्चे उपस्थित हुए, जबकी 168 बच्चे अनुपस्थित रहे।![]()
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा निर्धारित समय सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे संपन्न हुई, परीक्षा संचालन के पूर्व विभाग के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए थे। उपस्थित 264 छात्र-छात्राओं ने ओएमआर शीट पर अपने उत्तर दिए।
नगर के लाल मूरत सिंह खुसरो शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में 192 बच्चे पंजीकृत थे यहां 118 बच्चे उपस्थित हुए और 74 बच्चे अनुपस्थित रहे, इस विद्यालय में केंद्राध्यक्ष पवन कुमार ददरया एवं केंद्रीय नवोदय से अधिकृत पर्यवेक्षक के तौर पर सीताराम पाल उपस्थित रहे।
इसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर गंडई में भी परीक्षा केंद्र संचालित था यहां 96 पंजीकृत बच्चों में 55 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए वही 41 बच्चे अनुपस्थित पाए गए, यहां केंद्राध्यक्ष बलराम ठाकुर एवं सीएलओ पर्यवेक्षक जयचंद वर्मा भी उपस्थित रहे।
इस प्रकार नगर के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे यहां 144 पंजीकृत बच्चे थे, यहा 91 बच्चे उपस्थित हुए और 53 बच्चे अनुपस्थित पाए गए, यहां केंद्राध्यक्ष के तौर पर राधा रमन यदु,एवं सीएलओ पर्यवेक्षक के रूप में आर डी दुबे की ड्यूटी लगाई गई थी।
खंड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार डडसेना ने वनांचल क्षेत्र से लेकर मैदानी क्षेत्र के परीक्षा सेंटर का लगातार निरीक्षण करते रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636


