Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

कार्यकर्ताओ ने कड़ी मेहनत..लोकसभा चुनाव में पहले लोकसभा से अच्छा रहा परिणाम: भूपेश बघेल

कार्यकर्ताओ ने कड़ी मेहनत..लोकसभा चुनाव में पहले लोकसभा से अच्छा रहा परिणाम: भूपेश बघेल
कार्यकर्ताओ ने कड़ी मेहनत..लोकसभा चुनाव में पहले लोकसभा से अच्छा रहा परिणाम: भूपेश बघेल
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ //  खैरागढ़ स्थित सांस्कृतिक भवन में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओ का आभार बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे लोकसभा क्षेत्र राजनांदगॉव के कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष तौर पर उपस्थित रहे. 

कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव के दरमियान पहले कार्यकर्ताओ का रुझान अपने पक्ष में आ रहा था, लेकिन परिणाम में हम पिछड़ गए. उन्होंने कहा कि विधानसभा में सभी कार्यकर्ताओ ने कड़ी मेहनत की है जिसका परिणाम पहले लोकसभा से इस लोकसभा चुनाव में अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमने एक हजार कार्यक्रम किये जहा 23 हजार किलोमीटर की यात्रा भी किये. लोगो का जनसमर्थन भी अच्छ मिला। शहर के अपेक्षा हमे ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा वोट मिला है. हमे लगता है कि चुनाव प्रचार के दौरानहममे कुछ कमियां रहा होगा जिस वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा. 

solar pinal
solar pinal
कार्यकर्ताओ ने कड़ी मेहनत..लोकसभा चुनाव में पहले लोकसभा से अच्छा रहा परिणाम: भूपेश बघेल
कार्यकर्ताओ ने कड़ी मेहनत..लोकसभा चुनाव में पहले लोकसभा से अच्छा रहा परिणाम: भूपेश बघेल

उन्होंने कहा कि केंद्र में गठबंधन से चल रही बैसाखी की सरकार 6 महीना तक टिक पाना मुश्किल है. मोदी के फितरत में समझौता करना नहीं है. अभी से इनकी सरकार डगमगाने लगी है. कब कौन इनका साथ छोड़ दे कोई ठिकाना नहीं है. लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना बहुत ही आवश्यक है. और हम मजबूत स्थिति में है। बेबाकी के साथ हम जनहित के मुद्दों को उठाएंगे.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि विधानसभा के कार्यकर्ताओ ने कड़ी मेहनत की है. जनता तक हमने हर बात पहुंचने की कोशिश की है लेकिन जनता समझ नहीं पाए,इस विषय पर समीक्षा आवश्यक है. कांग्रेस पार्टी संघर्षशील पार्टी है आने वाले समय में सुधार लाना सभी की जिम्मेदारी है. बहरहाल पंचायतीराज चुनाव की तैयारी करनी है.इस दौरान पूर्व विधायक गिरवर जंघेल सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!