Breaking
Sun. Apr 20th, 2025

समय-सीमा की बैठक: साफ-सफाई के अलावा बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के निर्देश

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की उपस्थिति में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यों में कसावट और गति लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियो को आम जनता के हित में शासकीय कार्यों का संपादन पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पंचायत, सिचाई, कृषि, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, सहकारिता सहित अन्य सभी विभागों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

study point kgh

उन्होंने नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को जिले के सभी नगरीय निकायों में समुचित साफ-सफाई के अलावा बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। ताकि वर्षा ऋतु में नदी- नालों में कही भी बाढ़ जैसी स्थिति निर्मात ना हो। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

कलेक्टर वर्मा ने जिले के गंडई नगरीय क्षेत्र में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम शिवमहापुराण पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों से चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होने खाद्य विभाग के जिला अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राशन वितरण में जिले में कही से शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। साथ ही राशन वितरण की समस्त जानकारी प्रत्येक माह के प्रथम समय सीमा की बैठक में अवगत कराने के निर्देश दिए। 

जिला कार्यालय में प्राप्त होने वाले सभी ज्ञापन संबंधी प्रकरणों को प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाली समय सीमा की बैठक के एजेण्डा में शामिल करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा जिला कार्यालय में प्राप्त होने वाले सभी ज्ञापन संबंधी प्रकरणों पर प्रत्येक समय सीमा बैठक पर विशेष चर्चा के साथ समय सीमा की बैठक में एजेण्डा में शामिल करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा कृषि विभाग से जिले में खाद बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। इसी प्रकार शिक्षा विभाग कि समीक्षा करते हुए कहां कि अगामी दिवसों में स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने वाला है। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की नए शैक्षणिक सत्र की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसके अवाला पशु चिकित्सा विभाग के प्रभारी अधिकारी से पशु तस्करी एवं जिले में पशु बाजार के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।

जिला आबकारी अधिकारी से जिले में अवैध शराब ब्रिकी के संबंध में जानकारी ली। जिस पर आबकारी अधिकारी ने बताया कि ​अवैध शराब ब्रिकी पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार ​कार्रवाई एवं निगरानी की जा रही है। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों में दैनिक वेतगभोगी चर्तुथ वर्ग कर्मचारी होंगे। उन्हे वेतन संबंधी कोई समस्या हो तो उनका नियमानुसार निराकरण करें। उन्होने जिले में आचार संहिता लागू होने के कारण ​रूके हुए लंबित निर्माण कार्यो को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक..साफ-सफाई के अलावा बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के निर्देश

 

कलेक्टर ने जिला स्तरीय विभागीय समितियों के गठन के संबंध में जानकारी ली। तथा जिन विभागों ने समितियां गठित नहीं की है उन्हे शीध्र समिति ​गठित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनदर्शन, जनचौपाल, जनशिकायत के सभी प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। वही लोकसेवा गारंटी अधिनियम, उच्च न्यायालय प्रकरणों पर विशेष चर्चा की। इसके अलावा वृक्षा रोपण करने तहसीलदार खैरागढ़ को स्थल चयन करने के निर्देश दिए।

बैठक में वनमंडल अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकरी राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ललित वाल्टर तिर्की, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता मरकाम, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, प्रभारी उप संचालक उद्यान रविन्द्र कुमार मेहरा, जिला स्वास्थय अधिकारी गणेश वैष्णव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?