Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

अवैध शराब परिवहन करने वाले कोचीयों पर पुलिस की कार्यवाही..अवैध शराब के साथ ही बाइक जप्त

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // अवैध शराब परिवहन करने वाले कोचीयों पर जालबांधा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।  रेड कार्यवाही में आरोपी के कब्जे से 85 नग देशी प्लेन शराब 15.300 बल्क लीटर कीमती 7650/- रुपया तथा एक मोटरसायकल CG 08 G 8183 कीमती 80,000/- रु जप्त किया गया है। 

पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी उप निरीक्षक बीरेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी जालबाँधा का एक टीम बनाकर रवाना किया गया मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही कर रंगे हाथो पकड़ा गया आरोपी ने नाम करण वर्मा पिता सुखदेव वर्मा ग्राम राहुद व प्रदीप साहू पिता उचित साहू ग्राम राहुद का रहने वाला बताया।

अवैध शराब के साथ बाइक भी हुआ जप्त 

आरोपीगण अपने पास 85 नग देशी प्लेन शराब कीमती 7650/- रु जप्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट पाये जाने पर पुलिस चौकी जालबाँधा मे 34(2) आबकारी एक्ट क़ायम किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी जालबाँधा मे पदस्त सउनि एम एल भांडेकर, सउनि विनोद इक्का,प्रआर् रघुनाथ सिदार आरक्षक सूरज शर्मा, आरक्षक गिरिराज कौशिक, आरक्षक केशव चंद्रवंशी चौकी जालबाँधा स्टॉफ की अहम भूमिका रही है। 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!