Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

मानिटरिंग नहीं : करोड़ो की लागत से बनाये जा रहे हाई टेक सब्जी मंडी में सूचकांक बोर्ड तक नही,पानी की तराई भी नहीं मनमानी में ठेकेदार

मानिटरिंग नहीं : करोड़ो की लागत से बनाये जा रहे हाई टेक सब्जी मंडी में सूचकांक बोर्ड तक नही,पानी की तराई भी नहीं मनमानी में ठेकेदारNo monitoring: The high tech vegetable market being built at the cost of crores does not even have an index board, not even the water level, the contractor is acting arbitrarily
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // जिला मुख्यालय रोड स्थित कृषि उपज मंडी के प्रांगण में हाईटेक सब्जी मंडी का निर्माण लगभग 12 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।इसके लिए मंडी के पुरे भूभाग में से लगभग आधे हिस्से में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है ।धमधा, कवर्धा के बाद गंडई में हाई टेक सब्जी मंडी,गंडई के लिए उपलब्धि साबित होने वाला है। इस हाई टेक सब्जी मंडी के बनने के बाद गंडई में थोक सब्जी के व्यपार में बढ़ोतरी होगी साथ ही किसान सब्जी के फार्मिग की ओर और अधिक आकर्षित होगे , जिससे किसानों का आय बढेगा ।

आपको बता दे कि गंडई में थोक सब्जी का व्यपार बड़े पैमाने पर किया जाता है दूर दराज से सब्जी बेचने एवम खरीदने वालों की बड़ी तादात में गंडई आगमन होता है । ऐसे में हाई टेक सब्जी मंडी बनने के बाद इस व्यपार में चार चांद लग जायेगा।

विज्ञापन..

लागत करोड़ो का पर एक भी सूचकांक बोर्ड नही

किसी भी नए निर्माण कार्य स्थल पर निर्माण कार्य से सम्बंधित सूचकांक बोर्ड उस कार्य की पारदर्शिता को दर्शाता है ।अधिकतर शास्कीय निर्माण कार्यो में सूचकांक बोर्ड लगाए जाने का प्रावधान है परंतु करोड़ो की लागत से बनाये जा रहे उक्त हाई टेक सब्जी मंडी के निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का कोई भी सूचकांक बोर्ड नही लगाया गया है जिसके कारण कार्य स्थल को देखने आने वाले अधिकारी कर्मचारी या अन्य को मंडी बोर्ड, ठेकेदार या कार्य स्थल पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से निर्माण कार्य से सम्बंधित जानकारी लेना पड़ता है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

लगातार अधिकारी एवं संबंधित विभाग की मानिटरिंग नही

निर्माण कार्य स्थल पर लगाये जाने वाले सूचकांक बोर्ड में दर्शाया जाता है कि निर्माण कार्य कितने लागत का है, कब से कार्य आरंभ किया गया है कब तक कार्य को पूर्ण किया जाना है और निर्माण कार्य का ठेकेदार कौन है साथ ही विभाग के इंजीनियर,एसडीओ या ईई का नाम दर्ज रहता है जिससे निर्माण कार्य से सम्बंधित सामान्य जानकारी बिना किसी संवाद के हर किसी व्यक्ति को मिल जाता है।

निर्माण कार्यों में पानी की तराई नहीं

गंडई में हाईटेक सब्जी मंडी का जो निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा निर्माण हुए कामों पर पानी की सही ढंग से तराई नहीं किए जाने की जानकारी सामने आ रही है विभाग के संबंधित अधिकारी के द्वारा लगातार इस ओर निरीक्षण नहीं किए जाने के चलते ठेकेदार अपनी मर्जी के चलने में कोई परहेज नहीं कर रहा है।मानिटरिंग नहीं : करोड़ो की लागत से बनाये जा रहे हाई टेक सब्जी मंडी में सूचकांक बोर्ड तक नही,पानी की तराई भी नहीं मनमानी में ठेकेदारNo monitoring: The high tech vegetable market being built at the cost of crores does not even have an index board, not even the water level, the contractor is acting arbitrarily

सर्व सुविधा युक्त सब्जी मंडी में निर्माण कार्य राशि एवं ये है ठेकेदार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाईटेक सब्जी मंडी के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 26 सितंबर 2023 को हाईटेक सब्जी मंडी के लिए भूमिपूजन किया गया था इस कार्य की लागत 14 करोड़ 79 लाख 17 हजार प्रस्तावित था प्रस्तावित प्रथम चरण में लगभग 11 करोड़ 40 लाख 82 हजार का कार्य वर्तमान में होना बताया गया है, इस कार्य का जिम्मा मेसर्स आलोक बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग (छ ग ) को दिया गया है जिसका संचालक आलोक शिवहरे बताया जा रहा है।

No monitoring: The high tech vegetable market being built at the cost of crores does not even have an index board, not even the water level, the contractor is acting arbitrarilyमानिटरिंग नहीं : करोड़ो की लागत से बनाये जा रहे हाई टेक सब्जी मंडी में सूचकांक बोर्ड तक नही,पानी की तराई भी नहीं मनमानी में ठेकेदार

हाईटेक सब्जी मंडी में यह सुविधा रहेंगे

हाईटेक सब्जी मंडी निर्माण में सर्वसुविधायुक्त होगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की सुविधा रहेंगे प्रमुख के रूप से कृषक सूचना केंद्र, ऑफिशियल भवन, मोटरसाइकिल स्टैंड, पार्किंग, लैब, एटीएम की सुविधा, जन सुविधा के लिए बोरवेल्स, शौचालय, दो मुख्य गेट,10 हमाल रूम, रेस्ट हाउस, किसान सदन, विद्युत एवं सब स्टेशन, बाउंड्रीवॉल, सीसी रोड, आरसीसी नाली, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सहित अन्य सुविधा प्रमुख रूप से रहेंगे, जिसमे किसान, व्यपारी,और ग्राहकों को लेनदेन से संबंधित किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।


साहब व्यस्त है..

पुष्पेंद्र चौहान एसडीओ मंडी बोर्ड दुर्ग से दूरभाष पर संपर्क किया, लेकिन फोन उठाने के बाद अभी व्यस्त हूं कहकर बचते नजर आए।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें