Breaking
Tue. Jan 7th, 2025

जेल से 2 बंदी फरार..खुली सुरक्षा की पोल..

जेल
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जशपुर//  जिला जेल से जेल की दीवार कूदकर 2 बंदी फरार हो गए है। पुलिस कैदियों की तलाश में जुटी है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई कि यह घटना रात की है या सुबह की। jashpur

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह करीब सवा 7 बजे अचानक जेल का सायरन बजना शुरू हो गया और पुलिस हरकत में दिखने लगी। ऐसा कहा जा रहा है कि बंदी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए हैं। जिस दीवार को फांदकर कैदी भागे उस दीवार कम ऊंची है। दोनों के फरार होने की सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।.

विज्ञापन..
      इसे भी पढ़ें: खैरागढ़-छुईखदान के अलग-अलग हिस्से में “अनार्की”वेब सीरीज की शूटिंग चल रही..देखने उमड़ रहे क्षेत्रवासी

बताया जाता है कि फरार बंदियों में कपिल भगत पिता रामसेवक राम सोगड़ा थाना जशपुर चौकी मनोरा क्षेत्र का निवासी है जो अपराध क्रमांक 04/21 धारा 363, 366(क), 376,(3), 506, 34, 4, 6 पॉक्सो एक्ट के आरोपी है।  jashpur, Prisoner escapes from jail..जेल

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिसका प्रकरण जशपुर न्यायालय में चल रहा है। वहीं दूसरा फरार आरोपी ललित राम पिता बंधा राम सरकरा थाना तुमला का रहने वाला है जो अपराध क्रमांक 53/22के तहत 302 का आरोपी है। जिसका कुनकुरी एडीजे कोर्ट में मामला लंबित है। jashpur


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत.. अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका