Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

KCG जिले से 366 हितग्राहियों ने निःशुल्क सहायक उपकरण शिविर का उठाया लाभ

KCG जिले से 366 हितग्राहियों ने निःशुल्क सहायक उपकरण शिविर का उठाया लाभ
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग जिला दुर्ग द्वारा संभाग के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था में होने वाले शारीरिक समस्याओं के निराकरण करने हेतु दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। केसीजी कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग के द्वारा जिला के पात्र हितग्राहियों को शिविर में सम्मिलत किया गया। जिला से 366 हितग्राहियों ने इस शिविर का लाभ उठाया

समाज कल्याण विभाग के प्रभारी उप संचालक गणेश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन और विभाग के प्रयासों से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए है। इनमे जनपद पंचायत खैरागढ़ से 167, छुईखदान से 153, नगर पालिका परिषद खैरागढ़ से 13, छुईखदान से 23 और गंडई से 10 इस प्रकार कुल 366 कुल हितग्राही शिविर से लाभान्वित हुए। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टर्सको बुलाया गया था। इसमे दंत रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ एवं अन्य रोगों के विशेषज्ञों ने हितग्राहियों का मूल्यांकन किया

शिविर का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठजनों और शारीरिक अक्षमता वाले दिव्यंगाजनों को परीक्षण पश्चात आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाना था। वरिष्ठ नागरिकों में उम्र बढ़ने के साथ होने वाली समस्याओं का मूल्यांकन कर आवश्यकतानुसार उन्हें सहायक उपकरण जैसे छड़ी, चश्मा, कृत्रिम दांत, व्हील चेयर, बैसाखी आदि सामग्री वितरण किए जाने हेतु व्यवस्था की गई। वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उनके लिए स्वल्पाहार, भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम के आयोजन से सभी प्रकार के दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी समस्याओं को विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत कर, लाभान्वित हुए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

रिपोर्ट : जितेन्द्र यादव ,खैरागढ़
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9406239205


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!