Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

40 वर्षीय युवा ने किया आत्महत्या..कारण अज्ञात..पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपुरा के वार्ड नंबर 1 के बाबा पारा में रहने वाले 40 वर्षीय युवा देव सिंह उर्फ़ देवा नेताम पिता दुखित नेताम ने अपने ही निवास में पंखे लगाने के लिए निकाले गए लोहे के हुक में गमछे कपड़े के सहारे आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार रविवार की बताई जा रही है।

जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर लाश को अपने निगरानी में लेकर पोस्ट मार्टम कराया तत्पश्चात मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया। बताया जाता है कि गांव में भागवत का कार्यक्रम चल रहा था और भागवत के समाप्ति के बाद रात्रि में ही जस गीत का गायन कराया जाता है।

study point kgh

उसी रोड पर मृतक का घर होने के कारण रास्ते में युवक अपने निवास स्थित परछी में फांसी पर झूला हुआ दिखाई दिया क्योंकि घर का लाइट जलने के कारण लोग रास्ते से आसानी से युवक को झूलते हुए देखा तभी इसकी सूचना ग्राम पटेल को दिए फिर कोटवार के माध्यम से गंडई पुलिस को सूचना दी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की दो बेटियां थी जिसमे से बड़ी बेटी लगभग 6 साल पहले इसी घर के कमरे में आत्महत्या की थी, मृतक वाहन चालक और मजदूरी दोनों का कार्य करता था हैदराबाद में मजदूरी का कार्य किया करता था अभी हाल ही में होली के समय से युवक अपने परिवार के साथ गांव आया हुआ था तब से ब्लॉक मुख्यालय के अंतिम छोर में बसे ग्राम छीराहीडीह मैं ईट बनाने का काम किया करता था।

कभी गाड़ी चलाने का काम किया करता था, ग्रामीण सूत्रों की माने तो जिस समय ये घटना घटी उस समय घर में मृतक अकेले थे, परिवार वाले नहीं थे अक्सर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था, थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया की आत्महत्या का कारण कुछ भी हो फिर हाल लाश का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस जांच में जुटी है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?