छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़/केसीजी। ग्रामीण क्षेत्रों में निचले स्तर पर आमजन के बीच NRLM बिहान के अंतर्गत कार्य कर रही महिला कर्मियों द्वारा मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ संयुक्त कैडर संघ के तत्वावधान में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है।
बिहान कैडर्स की हड़ताली महिला कर्मियों के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे JCC पूर्व विस प्रत्याशी नरेंद्र सोनी
खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के मुख्यालय खैरागढ़ में हड़ताल पर बैठे छत्तीसगढ़ संयुक्त कैडर संघ व बिहान की महिला कर्मियों द्वारा एक मानदेय में सूत्रीय मांग सरकार से की जा रही है।। जिनके समर्थन में जनता कांग्रेस जे के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र सोनी धरना स्थल पहुंचे व छत्तीसगढ़ संयुक्त कैडर संघ को समर्थन देते हुए कहा कि सरकार को इन महिला कर्मियों की मांग पूरी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि NRLM के अंतर्गत कार्यरत ये महिलाएं सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए गांव गांव घर घर तक पहुंचकर सेवाएं दे रही हैं इनकी मेहनत की वजह से ही सरकार की योजनाएं धरातल पर नजर आती है किन्तु इन्हें न्यूनतम मजदूरी दर के अनुसार भी मानदेय नही दिया जाता। जनता कांग्रेस जे के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र सोनी ने आगे कहा कि सरकार को NRLM के अंतर्गत कार्य करने वाली इन महिलाओं को सम्मानजनक मानदेय देना चाहिए।
बिहान की महिला कर्मियों के साथ नरेंद्र सोनी ने भी आंख में पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी बिहान की महिलाओं ने सरकार को जगाने के लिए आंखों में पट्टी बांध कर सांकेतिक प्रदर्शन किया। जिनके साथ समर्थन देने पहुंचे जनता कांग्रेस जे के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र सोनी ने भी अपने आंखों में पट्टी बांध कर हड़ताल को समर्थन दिया।
छत्तीसगढ़ संयुक्त कैडर संघ की अध्यक्ष ने बताया कि भूपेश बघेल सरकार अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर बैठी है जिन्हें हमारी तकलीफ दिखाई नही दे रही है हमने कोरोना काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा दी है मुख्यमंत्री अपनी आंख खोले और हमारी समस्याएं देखें और हमारी मांग को पूरा करें।