Breaking
Thu. Jan 1st, 2026

तेन्दुपत्ता घोटाला: निलंबित IFS अधिकारी अशोक पटेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल

तेन्दुपत्ता घोटाला: निलंबित IFS अधिकारी अशोक पटेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल
खबर शेयर करें..

तेन्दुपत्ता घोटाला: निलंबित IFS अधिकारी अशोक पटेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित तेंदू पत्ता बोनस घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की विशेष कोर्ट ने भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी अशोक पटेल को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इससे पहले EOW ने पटेल को दो बार पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था।तेन्दुपत्ता घोटाला: निलंबित IFS अधिकारी अशोक पटेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल

बता दें, अशोक पटेल को 6 करोड़ रुपए के तेंदू पत्ता बोनस घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उनकी संलिप्तता पाए जाने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। पटेल छत्तीसगढ़ के पहले IFS अधिकारी हैं, जिन्हें जेल भेजा गया है। #chhattisgarh

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

क्या है मामला

तेंदू पत्ता बोनस घोटाला छत्तीसगढ़ में तेंदू पत्ता संग्रहण और बोनस वितरण से जुड़ा एक बड़ा मामला है, जिसमें अनियमितताओं और गबन के आरोप सामने आए हैं। EOW की जांच में अशोक पटेल की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई।

इस मामले में कई तेंदू पत्ता समिति के प्रबंधकों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए। जांच एजेंसी ने पुख्ता सबूत जुटाए और आगे की कार्रवाई की गई।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!